बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मोतिहारी में अवैध आरा मिलों की भरमार,वन विभाग के अफसर हो रहे मालामाल, हाईकोर्ट का आदेश भी बेअसर

मोतिहारी में अवैध आरा मिलों की भरमार,वन विभाग के अफसर हो रहे मालामाल, हाईकोर्ट का आदेश भी बेअसर

मोतिहारीः पूर्वी चंपारण जिला के अरेराज अनुमंडल में हाई कोर्ट का आदेश भी बेअसर साबित हो रहा है।हाई कोर्ट के आदेश का कोई असर पदाधिकारियो पर नही है .अवैध आरा मिल बंद करने के हाई कोर्ट के आदेश के बाद भी अरेराज अनुमंडल क्षेत्र में दो दर्जन से अधिक आरा मिल का संचालन वन विभाग के मिली भगत से संचालित हो रहे है . विभाग के अधिकारियों के लिए अबैध आरा मील कामधेनु साबित हो रही है .वही सरकारी राजस्व को भारी नुकसान हो रहा है .

चकिया थाना क्षेत्र के संत मनु कुमार ने अबैध आरा मील पर रोक लगाने को लेकर हाई कोर्ट में एक सीडब्लूजेसी  5810 /19दायर किया गया था .हाई कोर्ट ने अवैध आरा मशीनों को बंद करने के लिए करवाई का निर्देश डीएम,एसडीएम व बीडीओ को दिया गया.याचिकाकर्ता द्वारा छह माह पूर्व हाई कोर्ट की कॉपी के साथ अवैध आरा मील पर करवाई के लिए एसडीओ व बीडीओ को आवेदन दिया गया .छह माह वितने के बाद भी अनुमंडल प्रशासन द्वारा अवैध आरा के विरुद्ध कोई कार्रवाई करना मुनासिब नही समझा गया .जिसके कारण वन विभाग की मिली भगत से प्रशासन के नाक के नीचे से लेकर गांव गांव में अवैध आरा मिल संचालित हो रहा है .अवैध आरा मिल संचालित होने से पर्यावरण की भी धज्जियां उड़ रही है .सरकारी जमीन से धड़ल्ले से पेड़ काटकर चिराई हो रहे है .जिसपर वन विभाग विभाग मौन है .अनुमंडल क्षेत्र में चल रहे दो दर्जन अवैध आरा मिल पर वन विभाग की मौन होना बहुत कुछ बयां कर रहा है .

अनुमंडल क्षेत्र में मात्र आठ आरा मिल लाइसेंसी -अनुमंडल के गायघाट में एक,हरसिद्धि में दो,अमवा में एक,पहाड़पुर में एक,मलाही में एक,दरियापुर में एक व अरेराज में एक आरा मिल का  लाइसेंस है .वही दो दर्जन से अधिक आरा मिल अबैध संचालित हो रहे है .

क्या कहते है पदाधिकारी

वन विभाग के रेंज पदाधिकारी शिव कुमार राम ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र में अभी आठ आरा मिल लाइसेंसी चल रहा है .रिटर्न नही आने के कारण सूची उपलब्ध नही हो सका है .वही दो दर्जन से अधिक अवैध आरा मील संचालित होने की सूचना है .विभाग में  कारवाई पंजी नही था .केस पंजी छपवा ली गई है .जल्द ही अवैध आरा  मील संचालको के विरुद्ध करवाई की जाएगी .





Suggested News