मोतिहारी में निजी स्कूल का छात्र आयुष लापता..परिजनों में मचा कोहराम...पुलिस को दी गई सूचना

N4N DESK: मोतिहारी से बड़ी खबर आ रही है जहां एक निजी स्कूल का छात्र लापता हो गया है।घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। जानकारी के अनुसार मोतिहारी के संत फ्रांसिस स्कूल से छात्र आयुष कश्यप लापता हो गया है।
जानकारी के अनुसार स्कूल शहर के बरियारपुर में स्थित है । उसी स्कूल के कक्षा तीन-बी का छात्र आयुष मंगलवार की सुबह बस से स्कूल गया था।लेकिन शाम तक नहीं लौटा।इसके बाद बच्चे की खोजबीन शुरू हुई।इसके बाद भी बच्चा नहीं मिला इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया है।
आयुष मोतिहारी के तुरकौलिया थाना क्षेत्र के बेलवा राय गांव के राकेश सिंह का पुत्र है। आनन-फानन में परिजनों ने नगर थाना की पुलिस को सूचना दी है।।