मोतिहारी पुलिस ने बड़ी लूट की घटना के पहले 9 अपराधियों को किया गिरफ्तार, हथियार और जिंदा कारतूस के साथ मादक पदार्थ बरामद

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने के पूर्व ही 9 अपराधियों का दबोच लिया है। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने दो पिस्टल, 07 जिंदा कारतूस ,चाकू सहित मादक पदार्थ सहित कई सामान बरामद किया है। मोतिहारी एसपी के निर्देश पर गठित एसआईटी टीम ने कार्रवाई किया है। गिरफ्तार अपराधियों ने सख्ती से पूछताछ में विगत दिन चिरैया में हुए पेट्रौल पम्प लूट कांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया है।


मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि चिरैया धुनिया टोला में अमित कुमार के घर पर किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के लिए अपराधियों का जमावड़ा लगा हुआ है। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, ढाका सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार, चिरैया थानेदार सुनील कुमार सहित पुलिस की एक एसआईटी टीम का गठन किया गया। 

Nsmch

एसआईटी टीम ने अमित कुमार की घर की घेराबंदी कर 09 अपराधियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार अपराधियों के पास से पुलिस ने 2 पिस्टल, 7 गोली,1 किलो चरस, लूटी गई मोबाइल ,लूट में प्रयोग किया गया मोबाइल बरामद किया। पुलिस सख्ती से पूछताछ में गिरफ्तार अपराधियों ने चिरैया पेट्रौल पम्प लूटकांड में अपनी संलिप्तता स्वीकार किया। वही पुलिस के समक्ष किसी बड़ी लूट की घटना को अंजाम देने की बात को स्वीकार किया। पुलिस गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में जुटी है।

गिरफ्तार अपराधियों की पहचान चिरैया थाना के अमित कुमार, प्रदीप कुमार, कुणाल कुमार, सागर कुमार शिकारगंज के साहिल कुमार, सुगौली के चंदन कुमार, प्रीतम कुमार,अशरफ आलम और बिकेश कुमार के रूप में की गयी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट