MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस ने बड़ी लूट की घटना को नाकाम किया है। गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस को देख कर भाग रहे अपराधियो को पुलिस ने पीछा कर एक को पकड़ने में सफलता हासिल किया है। वही बाकी अपराधी अंधेरा का लाभ उठाते हुए भागने में सफल रहे। भागे अपराधियो की पहचान कर पुलिस गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। पुलिस ने चिरैया थाना के मिश्रौलिया कमलशन पेट्रौल पम्प के पास कार्रवाई किया है। गिरफ्तार अपराधी पर एक दर्जन से अधिक हत्या का प्रयास,लूट,रंगदारी सहित संगीन मामला चिरैया थाना में दर्ज है।
मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि चिरैया थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया पेट्रौल पम्प के पास किसी अप्रिय घटना को अंजाम देने के लिए अपराधी इक्कठा हुए है। एसपी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार, सर्किल इंस्पेक्टर विजय कुमार, टेक्निकल शेल पुअनि अखिलेश कुमार मिश्र व चिरैया थाना अध्यक्ष सुनील कुमार के नेतृत्व में एक एसआईटी का गठन किया गया।
सूचना मिलते ही चिरैया थाना अध्यक्ष ने सशस्त्र बल के साथ मिश्रौलिया कमलशन पेट्रौल पम्प के पास छापेमरी किया। पुलिस बल को देखते ही दो बाइक पर सवार अपराधी भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर एक अपराधी को लोडेड पिस्टल के साथ गिरफ्तार कर लिया। वही अंधेरा का लाभ उठाते हुए कुछ अपराधी भागने में सफल रहे।
पुलिस भागे अपराधियों की पहचान कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी में जुटी है। वही गिरफ्तार अपराधी की पहचान चिरैया थाना क्षेत्र के सपगढ़ा गांव निवासी गुड्डू राय के रूप में किया गया। गिरफ्तार गुड्डू राय पर चिरैया थाना में एक दर्जन से अधिक संगीन आपराधिक मामला दर्ज है। पुलिस गिरफ्तार अपराधी से पूछताछ में जुटी है।
मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट