मोतिहारी पुलिस ने जिले के टॉप 10 अपराधी को मादक पदार्थ के साथ किया गिरफ्तार, हत्या, लूट और रंगदारी सहित दर्ज है कई मामले

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। एसपी कांतेश कुमार मिश्र के नेतृत्व में पुलिस ने बड़ी करवाई की है। सदर डीएसपी के नेतृत्व में बनी एसआईटी ने मादक पदार्थ के साथ जिला के टॉप टेन अपराधी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार अपराधी पर एक दर्जन से अधिक हत्या,लूट और रंगदारी के मामले दर्ज है। गिरफ्तार अपराधी से पुलिस को अहम सुराग मिले है। वही कई घटनाओ का उद्भेदन हुआ है। पुलिस करवाई में जुटी है।


इस मामले को लेकर मोतिहारी एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने बताया कि  गुप्त सूचना मिली कि मादक पदार्थ लेकर तस्कर सुगौली की तरफ आ रहे है। त्वरित कार्रवाई करते हुए सदर डीएसपी श्री राज, पुअनि अभिनव दुबे, मिथलेश कुमार, तुरकौलिया अनिल कुमार सहित पुलिस कर्मी की टीम का गठन किया गया। 

Nsmch
NIHER

गठित टीम ने वैज्ञानिक तरीके से सूचना संकलन कर एक किलो 10 ग्राम चरस के साथ क्यमुदिन उर्फ लड्डू मिया को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तस्कर की पहचान जिला के टॉप टेन अपराधी के रूप में किया गया। 

गिरफ्तार अपराधी पर एक दर्जन हत्या,लूट और रंगदारी का मामला जिला के अलग अलग थाना में दर्ज है। पूछताछ में गिरफ्तार अपराधी ने पुलिस के समक्ष कई राज खोले है। पुलिस अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट