मोतिहारी पुलिस ने युवक के साथ मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद की कार्रवाई, दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

MOTIHARI : मोतिहारी पुलिस कानून को हाथ मे लेने वाले पर सख्त है। इसी कड़ी में पुलिस ने चोरी के आरोप में युवक को हाथ बांधकर पीटने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। इसके पहले चोरी के आरोप में युवक का हाथ बांधकर लाठी डंडे से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था। पकड़ीदयाल डीएसपी ने वीडियो वायरल होते ही त्वरित कार्रर्वाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस गिरफ्तार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई में जुटी है।

बता दें की पताही पुलिस ने थाना क्षेत्र के गोनाही गांव में एक युवक को गमछा से बांध कर पिटाई एवं घसीटने का वीडियो वायरल मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई किया है। पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिह के नेतृत्व में पताही पुलिस ने छापेमारी कर पिटाई करने वाले दोनो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार दोनों आरोपी सुगापिपर गांव का शंकर साह एवं विकेश कुमार है।

पकड़ीदयाल डीएसपी सुनील कुमार सिह ने बताया कि 14 अगस्त 2023 को 10.40 बजे पताही थाना क्षेत्र से संबंधित हाथ बांध कर मारपीट करने का वीडियो वायरल होने का सूचना मिला। जिसको लेकर एसपी कांतेश कुमार मिश्र ने पकड़ीदयाल डीएसपी के नेतृत्व में छापेमारी दल का गठन किया। छापेमारी दल ने त्वरित कार्रवाई करते हुऐ दो घंटे में वायरल वीडियो में मार पीट करने के दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

Nsmch

डीएसपी ने बताया कि पुलिस की जांच में पाया गया की शिवहर जिले का नवनीत गिरफ्तार शंकर साह के पुतोहु को लेकर छह माह पूर्व भाग गया था। नवनीत झा शंकर के पुतोहु से मिलने घर पहुँच गया था। जिसके बाद शंकर साह ने लोगो के मदद से नवनीत को गमछा से बांध पिटाई किया और आधे घँटे बाद नवनीत को ग्रामीणों द्वारा छोड़ दिया गया। जिसका विडिओ सोसल मीडिया में वायरल हो रहा था। छापेमारी में थाना अध्यक्ष संजीव कुमार सिह, दरोगा संजय चौधरी एवं कई पुलिस बल शामिल थे।

मोतिहारी से हिमांशु की रिपोर्ट