बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया के शांतिबाग में बैठे लोगों का आन्दोलन तेज, शांति यात्रा का किया आयोजन, पटना में होगा समापन

गया के शांतिबाग में बैठे लोगों का आन्दोलन तेज, शांति यात्रा का किया आयोजन, पटना में होगा समापन

GAYA : सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर देश में लगातार प्रदर्शन किया जा रहा है. वही गया में सीएए, एनसीआर एवं एनपीआर के विरोध में कई राजनीतिक दलों के नेता आ गए है. इस मामले को लेकर लोग लगभग एक महीने से गया शहर के शांति बाग में धरने पर बैठ कर प्रदर्शन कर रहे है. 

इस प्रदर्शन को लेकर आज संविधान बचाओ आंदोलन के बैनर तले गांधी शांति मार्च निकाला गया है. इस मार्च  में पूर्व विधानसभा अध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, बिहार सरकार के पूर्व मंत्री अवधेश सिंह, हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के नेता रामेश्वर यादव सहित कई नेता  शामिल हुए है. 

इस गांधी शांति मार्च की शुरुआत ऐतिहासिक गाँधी मैदान से की गयी है जो सड़क मार्ग से होते हुए पटना तक जाएगा. पटना के गांधी मैदान में इस शांति यात्रा का समापन किया जाएगा. मार्च में शामिल लोगों ने कहा की शांति मार्च का उद्देश्य यह है की गांधीजी शांति के रास्ते पर चलकर आज़ादी लिए थे. 

इसी तरह शांति के रास्ते पर चलकर हमलोग काले कानून का विरोध कर रहे है. उन्होंने कहा की भाजपा और आरएसएस ने इस देश में सीएए, एनआरसी और एनपीआर का भय दिखाया है. 

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News