लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में पहुँचे सांसद अरुण भारती, लोगों और कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार स्वागत

लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार अपने संसदीय क्षेत्र में

MUNGER : लोकसभा चुनाव में जीत के बाद पहली बार जमुई संसदीय क्षेत्र में पड़ने वाले मुंगेर जिला के तारापुर विधानसभा क्षेत्र लोजपा (रा) के सांसद अरुण भारती पहुंचे, जहां पर तारापुर की जनता ने उनकी फूलों की माला पहना कर भव्य स्वागत किया। वहीँ  सांसद ने भी लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कार्यकर्ता और आम लोगों से मुलाकात की। 

साथ ही सांसद ने आम जनों की समस्या भी सुनते हुए उसके निराकरण का आश्वासन भी दिया। वहीं सांसद ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि चुनाव जीतने के बाद ये उनका पहला दौरा है। चुनाव के समय काफी कम समय मिला था। 

इस कारण वे सभी जगह नहीं जा सके। उनकी प्राथमिकता है कि वे सभी इलाके जा लोगों से मिल उनका आशीर्वाद लेते हुए उनके समस्या का निराकरण करेगें। साथ ही बताया कि अब क्षेत्र में उनका दौरा लगातार जारी रहेगा।

Nsmch

मुंगेर से इम्तियाज़ खान की रिपोर्ट