बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार का यह थानेदार अपने सांसद का भी नहीं उठाता है फोन, गुस्साए एमपी साहब थाना में ही बैठ गए धरने पर

बिहार का यह थानेदार अपने सांसद का भी नहीं उठाता है फोन, गुस्साए एमपी साहब थाना में ही बैठ गए धरने पर

GAYA : गया से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आ रही है.  जहां सांसद विजय कुमार मांझी पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर पैदल ही बाराचट्टी थाना पहुंचे और थाना परिसर में ही धरने पर बैठ गए. एम पी साहब गुस्से में इसलिय है की थानेदार उनका कॉल ही नहीं रिसीव करता है,यही वजह रही की गुसाए एम पी पैदल चलकर थाणे पहुंचे और थाणे में ही धरने पर बैठ गये .राजनेता और सरकारी बाबुओं के बीच मनमुटाव  का यह कोई पहला मामला नहीं है...

मिली जानकारी के अनुसार गया के सांसद विजय कुमार मांझी बाराचट्टी थाना प्रभारी कुमार सौरभ की कार्यशैली पर सवाल उठाते हुए आरोप लगाया है कि पिछले कई दिनों से बाराचट्टी के प्रभारी ना तो फोन उठाते हैं और ना ही जनता की शिकायतों पर कोई कार्रवाई करते हैं. मतलब साफ़ है की सुशासन वाली सरकार में एक थानेदार एम पी को उसकी औकात बताने पर तुला है .सांसद मांझी ने जैसा बताया की बाराचट्टी थाणे का थानाप्रभारी उन्हें लगातार इग्नोर कर रहा था. जमता के काम के लिय भी जब जब मैंने थानेदार को फोन लगाया त्ब्त्ब थानेदार ने कॉल ही रिसीव नहीं किया,ऐसे में भला एक जनप्रतिनिधि कैसे काम कर  पायेगा .


सुशासन की सरकार में खुद जदयू सांसद को ही धरने पर बैठना पड़ रहा है, इससे तो यही साबित होता है की सरकारी मुलाजिम सांसद जैसे जनप्रतिनिधि का भी नहीं सुनते और इसी मामले को लेकर सांसद विजय कुमार मांझी धरने पर बैठ गए. इसी दौरान सांसद की तबीयत बिगड़ गई. जिसके बाद चिकित्सकों की टीम मौके पर पहुंची और उनके इलाज में जुटी हुई है. 

उनके साथ विधायक समता देवी भी धरने स्थल पर मौजूद हैं. बताया जा रहा है की सांसद पिछले कई दिनों से थाना प्रभारी के कार्यशैली से नाराज थे.अब देखने वाली बात होगी की सत्ताधारी दल के थाणे में ही धरने पर बैठ जाने की घटना को विपक्ष कैसे लेता है, मुद्दा से तो यही लग रह है की विपक्ष को बैठे बिठाए तुरुप का पत्ता हाथ लग गया है   

गया से मनोज कुमार की रिपोर्ट 

Suggested News