नगर निगम के बोर्ड की बैठक आयोजित, सांसद तारीक अनवर हुआ अभिनंदन, एमपी ने कहा- नगर निगम कर रही है बेहतर कार्य

नगर निगम के बोर्ड की बैठक आयोजित,  सांसद तारीक अनवर हुआ अभिन

कटिहार-  नगर निगम की तरफ से बोर्ड के महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन हुआ . इस बार के बोर्ड के बैठक में सबसे पहले नवनिर्वाचित सांसद तारिक अनवर का नगर निगम के तरफ से अभिनन्दन किया गया. फिर शहर के कई महत्वपूर्ण समस्या और उसके समाधान के दिशा मे किये जा रहे प्रयासों पर भी विस्तृत चर्चा किया गया.

 पार्षदों ने महापौर के नेतृत्व मे सांसद से रेलवे से जुड़े इलाकों मे फ्लाई ओवर का डिमांड किया. ताकि जाम कि समस्या से निजात मिल पाये.

नगर निगम की तरफ से बोर्ड की बैठक में सांसद तारिक अनवर का  स्वागत गर्मजोशी से किया गया. सदस्यो मे  नगर पंचायत के विकास में सहयोग करने की अपील की. नाला निर्माण एवं सड़क निर्माण तथा अन्य मांगे शामिल है.

Nsmch

नगर निगम के बोर्ड की बैठक में सांसद तारीक अनवर ने कहा कि नगर निगम बेहतर कार्य कर रही है. तारिक अनवर ने कहा कि नगर निगम  नगर क्षेत्र के लिए विकास के लिए अति आवश्यक है.  मेरी ओर से हमेशा नगर पंचायत के विकास के लिए सहयोग रहेगा. 

रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह