बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को जेल में वीआईपी सुविधा देने में फंस गए तत्कालीन कारा अधीक्षक,मुख्यमंत्री के आदेश पर विभागीय कार्यवाही शुरू

बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को जेल में वीआईपी सुविधा देने में फंस गए तत्कालीन कारा अधीक्षक,मुख्यमंत्री के आदेश पर विभागीय कार्यवाही शुरू

PATNA: मुजफ्फरपुर बालिका गृह यौन शोषण मामले के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को स्पेशल सुविधा देने पर खुदी राम बोस केंद्रीय कारा के तत्कालीन अधीक्षक राजीव कुमार झा के खिलाफ विभागीय कार्यवाही शुरू हो गई है।गृह विभाग ने तिरहुत कमिश्नरी के आयुक्त को संचालन पदाधिकारी नियुक्त किया है।

आरोप है कि केंद्रीय कारा मुजफ्फरपुर के तत्कालीन अधीक्षक एवं वर्तमान में सहायक कारा महानिरीक्षक के पद पर पदस्थापित राजीव कुमार झा ने बालिका गृह कांड के मुख्य आरोपी ब्रजेश ठाकुर को अनुचिंत ढ़ंग से कारा अस्पताल वार्ड में रखा था साथ हीं उसे अनुचित लाभ दिया था जो कि पूरी तरह से जेल मैनुअल के खिलाफ था।

इसके अलावे तत्कालीन अधीक्षक पर आरोप है कि उन्होंने अपनी ड्यूटी का सही तरीके से निर्वहन नहीं किया । मुजफ्फरपुर प्रशासन द्वारा जेल में की गई छापेमारी में 12 मोबाईल समेत कई अन्य आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी हुई थी।

गृह मंत्री यानि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदेश पर आरोपी तत्कालीन जेल अधीक्षक के खिलाफ विभागीय कार्यवाही चलाने का आदेश गृह विभाग ने जारी कर दिया है।

Suggested News