मुजफ्फरपुर पुलिस ने फाइनेन्स कर्मी से लूटकांड का किया खुलासा, तीन आरोपियों को लूट की राशि के साथ किया गिरफ्तार

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर पुलिस ने सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में लूट कांड का महज 24 घंटे के भीतर सफलतापूर्वक उद्भेदन कर लिया है। वही टीम ने लूट की राशि और अन्य सामान के साथ तीन आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। आपको बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के पारु थाना क्षेत्र के फुलार पुल के पास की है। जहां 18 अगस्त को बाइक सवार अपराधियों के द्वारा क्रेडिट एक्सिस ग्रामीण लिमिटेड कंपनी के मैनेजर मोहम्मद नूर आलम अंसारी से बाइक सवार अपराधियों के द्वारा लूट की घटना को अंजाम दिया गया था।

घटना के बाद मुजफ्फरपुर एसएसपी राकेश कुमार के निर्देश पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया था। जिसके बाद टीम लगातार इस लूट कांड का उद्भेदन करने में लगी हुई थी। इसी बीच मानवीय एवं तकनीकी साक्ष्य के आधार पर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने घटना में प्रयुक्त किए गए मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपित को गिरफ्तार किया। जिनके पास से लूट की राशि 22500 भी बरामद की गई है। 

साथ ही गिरफ्तार आरोपी के पास से कई अन्य सामान भी पुलिस ने बरामद किया है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए प्रेस रिलीज जारी कर सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि बीते 18 अगस्त को बाइक सवार अपराधियों के द्वारा एक निजी फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। जिसके बाद वरीय अधिकारी के आदेश पर एक टीम का गठन किया गया था। वही टीम लगातार इन अपराधियों के गिरफ्तारी को लेकर कम कर रही थी। 

Nsmch

इसी बीच लूट में प्रयुक्त की गई मोटरसाइकिल के साथ तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया। जिनके पास से लूट की राशि का 22500 बरामद किया गया है। साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के पास से कई अन्य सामान भी बरामद किया गया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है। 

मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट