MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर रेल एसपी के पद पर जब से डॉ• कुमार आशीष ने अपना योगदान दिया है। तबसे रेल पुलिस कर्मियों के बीच हड़कंप मचा हुआ है। वही रेल एसपी कुमार आशीष के द्वारा मुजफ्फरपुर में पदभार ग्रहण करने के बाद से ही रेल पुलिस का एक अलग ही जलवा देखने को मिल रहा है। चाहे वह अपराधियों के खिलाफ कार्रवाई हो या फिर शराब कारोबारी के खिलाफ कार्रवाई। चाहे नशा खुरानी गिरोह के खिलाफ कार्रवाई हो। अपराधी कहीं भी बख्शे नहीं जा रहे। वहीं अपराधियों के साथ-साथ ड्यूटी में कोताही बरतने वाले पुलिसकर्मी के ऊपर भी रेल एसपी कुमार आशीष कार्रवाई करने से हिचक नहीं दिखाते। अबतक 2 दर्जन से ज्यादा कर्मियों पर विभिन्न आरोपों में विभागीय कार्रवाई की जा चुकी है। आधा दर्जन कर्मी संगीन आरोप प्रमाणित होने पर बर्खास्त हो चुके हैं।
आज नया मामला मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन का है। जहां 12 सितंबर को कंट्रोल रूम से मुजफ्फरपुर रेल पुलिस को एक शिकायत मिलती है। शिकायत यह होती है कि रात्रि में स्टेशन पर एक यात्री से ड्यूटी में तैनात दो रेल पुलिस कर्मियों के द्वारा पब्लिक से ₹200 की अवैध उगाही की गयी है। इसके बाद मामला मुजफ्फरपुर रेल एसपी कुमार आशीष के संज्ञान में आता है।
मामला संज्ञान में आने के बाद जीआरपी प्रभारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी गयी। जिसमें मामला सत्य पाया गया। जिसके बाद मुजफ्फरपुर रेलवे एसपी कुमार आशीष के द्वारा अवैध उगाही करने के आरोप में रेल सिपाही प्रकाश कुमार झा और रेल सिपाही रौशन कुमार तत्काल प्रभाव से निलंबित कर लाईन हाज़िर कर दिया गया है। जिसके बाद रेल विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।
वही मामले में पूछे जाने पर रेल एसपी कुमार आशीष ने बताया कि रेल पुलिस, यात्रियों की सुरक्षा हेतु अपनी ड्यूटी निर्वहन करती है। अगर ड्यूटी में किसी तरह की कोई कोताही बरती जाती है तो उसको कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कदाचार में किसी भी तरह से संलिप्तता पाये जाने पर कठोरतम कार्रवाई की जायेगी।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट