बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

मुज़फ़्फ़रपुर में जलजमाव पर बोले नगर विकास मंत्री, 24 घंटे के अंदर निकाल दिया जाएगा बरसात का पानी

मुज़फ़्फ़रपुर में जलजमाव पर बोले नगर विकास मंत्री, 24 घंटे के अंदर निकाल दिया जाएगा बरसात का पानी

MUZAFFARPUR : बिहार में मॉनसून ने दस्तक दे दिया है. इससे प्रदेश के अलग-अलग जगहों पर बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने आनेवाले दिनों में भारी बारिश की संभावना जताई है. हालाँकि शुरूआती बारिश ने मुज़फ्फरपुर में नगर निगम का पोल खोल कर रख दिया है. 

शहर के गली मोहल्लों से लेकर मोती झील,क्लब रोड, पानी टंकी चर्च रोड की सड़कें जलमग्न हो गई है. इससे शहरवासियों और राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. 

वहीं एक कार्यक्रम के दौरान पत्रकारों के सवाल के जवाब में नगर विकास मंत्री सुरेश कुमार शर्मा ने कहा की बारिश हो रही है. पानी लगेगा. लेकिन 24 घंटे के अंदर बरसात का पानी निकाल दिया जाएगा. 

आपको बता दें एक बारिश के बाद शहर के कई इलाके जलमग्न हो जाते हैं और शहर वासियों को हमेशा से ही परेशानियों का सामना करना पड़ता है. जलमग्न होने के कारण सड़कों पर बने गड्ढे के कारण कई लोग हादसों का शिकार भी होते रहे हैं. इसी वजह से शहरवासी नगर निगम और नगर विकास मंत्री से काफी नाराज हैं.

मुजफ्फरपुर से मनोज कुमार की रिपोर्ट

Suggested News