बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जिस इलेक्ट्रिक बस से सीएम पहुंचे विधानसभा, उसके साथ वाली बस बाउंड्री से टकराई..फिर...

जिस इलेक्ट्रिक बस से सीएम पहुंचे विधानसभा, उसके साथ वाली बस बाउंड्री से टकराई..फिर...

पटना। पटना की सड़कों पर आज से लोगों को इलेक्ट्रीक बस का आनंद मिलने लगेगा। सीएम नीतीश कुमार ने मंगलवार को विद्यापति भवन से नई बसों को हरी झंडी दिखाई और फिर उसी बस में सवार होकर वह विधानसभा पहुंचे। इस दौरान उनके साथ दोनों डिप्टी सीएम तार किशोर प्रसाद और रेणु देवी सहित बिहार सरकार के दूसरे मंत्री भी मौजूद रहे। लेकिन इस खुशी के पल में तब चिंता की लकीरें नजर आने लगी, जब बस को घुमाने के दौरान दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान बस के धक्के से गार्डन के बाउंड्री के नुकसान पहुंचा है।

बस में सवार होकर विधानसभा पहुंचे सीएम नीतीश कुमार ने इसे बिहार के लिए नई शुरुआत बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में इलेक्ट्रीक बसों के शुरू होने से मंहगे किराया देकर सफर से राहत मिलेगी, साथ ही बिहार के वायु प्रदूषण को भी कम किया जा सकेगा। सीएम ने इस दौरान बस के सफर को बेहद शानदार बताया।

बता दें कि बिहार परिवहन विभाग द्वारा आज से बिहार में 70 नई इलेक्ट्रीक बसों की शुरूआत कर रही है, जिनमें मुजफ्फरपुर औ राजगीर तक चलाया जा रहा है। वहीं पटना में भी लोग इन लग्जरी बसों के सफर का आनंद उठा सकेंगे।



Suggested News