पटना हाई कोर्ट में आयोजित हुआ राष्ट्रीय लोक अदालत, 38 प्री-सीटिंग सहित 130 मुकदमों की हुई सुनवाई

PATNA: पटना हाई कोर्ट में शनिवार को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मुकदमों की सुनवाई हुई और निष्पादित भी किया गया। 

आज आयोजित हुए इस राष्ट्रीय लोक अदालत में 38 प्री- सीटिंग के मुकदमों समेत कुल मिलाकर 130 मुकदमों को चार- बेंच (पीठों) द्वारा निष्पादित किया गया। प्री -सिटींग 31 अगस्त, 2023 और 1 सितंबर, 2023 को आयोजित किया गया था। 

इस लोक अदालत में समझौते के तहत कुल 7,92,75,651 रुपये का भुगतान (सेटलमेंट )किया गया। गौरतलब है कि पिछली बार समझौते के तहत 6,78,78000 रुपये का भुगतान (सेटलमेंट) किया गया था, जिसमें 79 मुकदमों को निष्पादित किया गया था।

Nsmch