बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में मतदान केन्द्र पर उत्पात मचाने के आरोप में 4 लोगों को भेजा गया जेल

नवादा में मतदान केन्द्र पर उत्पात मचाने के आरोप में 4 लोगों को भेजा गया जेल

नवादा: जिले में लोकसभा चुनाव के दौरान कौवाकोल प्रखण्ड के केवाली मतदान केन्द्र संख्या-215 पर असमाजिक तत्वों ने उपद्रव मचाया था. रोड़ेबाजी और ईवीएम मशीन को तोड़ने के विरोध में ग्रामीणों ने प्राथमिकी दर्ज की थी. 

थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मतदान केन्द्र के पीठासीन अधिकारी मृत्युंजय कुमार के लिखित आवेदन के आधार पर कार्रवाई की गयी है. घटना में 13 नामजद और 50 अज्ञात लोगों के विरुद्ध सरकारी कार्य में बाधा डालने और चुनाव कर्मी के साथ मारपीट करने, ईवीएम मशीन तोड़ने सहित विभिन्न धाराओं में कांड संख्या-99/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है। 

जबकि इस सम्बंध में 4 लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इधर जेल भेजे गए आरोपियों और उनके परिजनों ने प्रशासन पर मनमानी करने का आरोप लगाया है। कौवाकोल थाना प्रभारी ने बताया है कि केवाली गांव में मतदान केंद्र पर ग्रामीणों के द्वारा काफी उत्पात मचाया और ईवीएम मशीन को तोड़ा गया.  जिसके दौरान इन लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Suggested News