बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा के इस जंगल के लोग पहली बार देंगे वोट, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

नवादा के इस जंगल के लोग पहली बार देंगे वोट, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

Nawada: जिले के रजौली नक्सल प्रभावित इलाका घने जंगल में रह रहे 7 वोटर इस वर्ष पहली बार विधानसभा चुनाव में मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

पहली बार उन्हें मतदाता पहचान पत्र बनाकर दिया गया है. इसे लेकर उन मतदाताओं में काफी उत्साह है. हालांकि, उन्हें मतदान करने के लिए 16 किलोमीटर दूरी का सफर करना पड़ेगा.

हम चर्चा कर रहे हैं नवादा जिले के उग्रवाद प्रभावित रजौली प्रखंड क्षेत्र की. इस प्रखंड के घने जंगलों के बीच जमुंदाहा के चेन्नईटांड़ टोले में तकरीबन एक दर्जन आदिवासी परिवार रह रहे हैं. टोले की लिजिपारी मुंडा, सिदामुनि मुंडा, सुकरुमणि कुमारी, सोमवारी देवी और सुमित्रा देवी को रंगीन मतदाता परिचय पत्र निर्गत किया गया है. हालांकि टोले में अहर्ता प्राप्त अन्य लोगों ने भी वोटर लिस्ट में अपना नाम शामिल कराने के लिए आवेदन जमा किया था.


फिलहाल अभी 7 वोटरों को इपिक उपलब्ध करा दिया गया है. पहली बार मतदाता पहचान पत्र बनने से उत्साहित महिलाओं ने कहा कि पहली बार वोट करना है. इसलिए 16 किलोमीटर की दूरी तय करने में कोई परहेज नहीं है.

Suggested News