नवादा में नकली हॉल मार्क सोना के साथ एक गिरफ्तार, जांच में जुटी पुलिस

नवादा : नगर थाना की पुलिस ने नकली सोना के जेवर के साथ एक शख्स को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स का नाम नीरज कुमार बताया जा रहा है. युवक गया जिला के कठनामा गांव का रहने वाला है। हालांकि पुलिस इसके बारे में विस्तृत जानकारी देने से परहेज कर रही है।

 बताया जाता है कि युवक सोना का कंगन लेकर संतोष कुमार नामक व्यक्ति  के दुकान पर गया था। वह कंगन उसके दोस्त ने दिया था। ताकि उसे गिरवी पर रखकर पैसा ला सके। लेकिन दुकानदार ने पकड़ लिया कि सोना नकली है। जिसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया। जिले में हॉल मार्किंग सोना को लेकर लगातार कारोबार की खबर सामने आती रही हैं. 


पुलिस गिरफ्तार शख्स से पूछताछ कर नकली सोना के नेटवर्क को खंगालना चाहती है. पुलिस यह जानना चाहती है कि नकली सोने का कारोबार के पीछे कौन है.