बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नवादा में चुनाव ड्यूटी में लगेंगे करीब 10 हजार कर्मी, आज से इवीएम-वीवी पैट का प्रशिक्षण

नवादा में चुनाव ड्यूटी में लगेंगे करीब 10 हजार कर्मी, आज से इवीएम-वीवी पैट का प्रशिक्षण

नवादा: जिलेभर में लोकसभा चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से हर तरह की तैयारी की जा रही है. चुनाव के दिन करीब 10 हजार कर्मियों की मतदान केंद्रों पर ड्यूटी लगाई जाएगी. इसके लिए जिला से इन सभी कर्मियों का पहला लेटर जारी कर दिया गया है. इन सभी कर्मियों का आज से प्रशिक्षण भी शुरू हो जाएगा। 

 कलेक्ट्रेट से मिली जानकारी के मुताबिक 14 मार्च को सेक्टर मजिस्ट्रेट, 15 मार्च को माइक्रो आब्जर्बर, 16 को पीसीसीपी कर्मियों का प्रशिक्षण दिया जाएगा। वहीं 17 से 23 मार्च तक पीवन-पीटू, पीथ्री, पीफोर व पीठासीन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जाएगा। 

इन सभी कर्मियों को इवीएम व वीवी पैट के संचालन को लेकर हर तकनीकी ज्ञान दिया जाएगा। गौरतलब है कि एक राउंड का प्रशिक्षण सभी कर्मियों को दिया जा चुका है। प्रेस नोट जारी होने के बाद दोबारा से इन्हें प्रशिक्षण दिया जाना तय हुआ है। ताकि चुनाव के दिन हर जगह व्यवस्थित रूप से चुनाव प्रक्रिया संपन्न हो सके।

Suggested News