नवादा पुलिस को मिली बड़ी सफलता, लूटकांड में शामिल 5 अंतरजिला अपराधियों को चोरी के समानों के साथ किया गिरफ्तार

NAWADA: नवादा के कौआकोल थाना क्षेत्र के कदहर-चंद्रदीप पथ पर महापुर मोड़ घोघरा पर के पास 04 जुलाई मंगलवार की रात लगभग 9 बजे अज्ञात अपराधियों द्वारा एक युवक के साथ मारपीट कर लूट की घटना को अंजाम दिया गया था। इस कांड में पुलिस बड़ी सफलता हासिल की है। दरअसल, पुलिस ने चोरी की बाइक को बरामद कर ली है। साथ ही पुलिस ने घटना में शामिल पांच अंतरजिला अपराधियों को भी गिरफ्तार कर ली है। पुलिस ने उनके पास से छह मोबाइल भी बरामद किया है।
बता दें कि, कौआकोल थाना में बुधवार को मामले की जानकारी देते हुए पकरीबरावां के एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि शुभम कुमार चिहुटिया गांव से अपने दुकान को बंद कर अपाची बाइक से अपने घर छबैल लौट रहे थे। तभी महापुर मोड़ के पास अज्ञात अपराधियों द्वारा वाहन को रोककर युवक के साथ मारपीट कर अपाची बाइक एवं मोबाइल व नगदी लूट लिया। इस घटना को लेकर कौआकोल थाना में पीड़ित व्यक्ति के द्वारा मामला दर्ज कराया गया।
वहीं घटना को नवादा एसपी अम्बरीश राहुल ने काफी गंभीरता से लेते हुए तत्काल पकरीबरावां एसडीपीओ के नेतृत्व में कौआकोल थानाध्यक्ष एवं डीआईयू के साथ एक एसआईटी टीम का गठन किया एवं घटना को लेकर वैज्ञानिक तरीके से अनुसंधान प्रारंभ किया गया। डोमनबाग गांव निवासी केदार यादव के पुत्र नीतीश कुमार को उसके घर से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने घटना में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए अन्य छह अपराधियों के नाम का खुलासा किया। नीतीश कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर शेखपुरा जिला के कसार थाना अंतर्गत वरनी गांव निवासी महावीर प्रसाद यादव के पुत्र संजय कुमार को उसके ससुराल पकरीबरावां थाना क्षेत्र के कोयरिया बिगहा से लूटी गई बाइक के साथ मौके पर गिरफ्तार किया गया।
इसके बाद उक्त दोनों अपराधियों के निशानदेही पर इस घटना में शामिल करहरा गांव निवासी मदन प्रसाद के पुत्र मंजीत कुमार,विशनपुर गांव निवासी संजय यादव के पुत्र धर्मवीर कुमार तथा कादिरगंज थाना के हरला गांव निवासी रामस्वरूप महतो के पुत्र आकाश कुमार महतो को अलग अलग स्थानों से गिरफ्तार कर लिया। जबकि घटना में शामिल दो अन्य अपराधी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अपराधियों का आपराधिक इतिहास खंगालने में पुलिस जुटी है।