नवादा पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, दो साइबर अपराधियों को किया गिरफ्तार, डाककर्मी के साथ मिलकर करता था ठगी

NAWADA: नवादा पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। जहां पुलिस ने साइबर क्राइम के दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी श्रम कार्ड बनाने के नाम पर लोगों से ठगी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपी के पास से कई आपत्तिजनक सामानों की बरामदगी की गई है।

साइबर डीएसपी प्रिया ज्योति ने बताया कि साइबर क्राइम के मामले में सूचना मिलने पर छापामारी की गई। जिसमें संलिप्त माहेश्वरी गांव के जितेन्द्र कुमार को और सत्येन्द्र कुमार को गिरफ्तार किया गया। कुल 12 लोगों द्वारा बैंक से भेजे गये कुल 3 लाख 28 हजार 352 रुपया फॉड के जमा होने का नोटिस दिखाया गया। 80 लोग ने साईबर थाना आकर शिकायत किए थे। पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाई करके कुछ ही घंटो में आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली है।

मिली जानकारी अनुसार गिरफ्तार ठग श्रम कार्ड बनवाने के नाम पर लोगों से ठगी की घटना को अंजाम देते थे। आरोपी लोगों को सरकार द्वारा 5500 प्रतिमाह दी जाने की लालच देते थे। जिसके लिए एजेंट के तौर पर लोगों से 500 रुपया लेते थे।  जिसके बाद लोगों के अंगूठों का निशान लेकर एवं आधार कार्ड का उपयोग करके पहले नया सिम निकाला जाता था। फिर उनके नाम का इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का अकाउंट खोला जाता था। इन अकाउंट को साइबर अपराधियों को बेचा जाता था और इन अकाउंट पर साइबर अपराध के पैसे जमा किये जाते थे।

Nsmch
NIHER

वहीं पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद कार्रवाई की है। फिलहाल सिम चालू करने वाले एक युवक पुलिस के गिरफ्त से फरार है। गिरफ्तार आरोपी के पास से मोबाइल बैट्री -05,सिम कार्ड- 223, आधार कार्ड-55, ATM Card-12, ड्राइविंग लाइसेंस - 12, पैन कार्ड - 04,ई० श्रम कार्ड 2,वोटर कार्ड 1,चेक बुक 2,फोटो प्रिंट पेपर 32,HP का प्रिंटर 1,लेमिनेशन मशीन 1,मोटर साइकिल 1 बरामद की गई है।डीएसपी ने साथ ही इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि ग्रामीण पोस्ट ऑफिस के डाककर्मी की मिली भगत से ही इस तरह की ठगी का काम किया जा रहा था। आवेदन मिलने के बाद मामला की जांच की गई। और इस मामला में जो भी लोग थे सभी की गिरफ्तारी हो गई है। मोबाइल दुकान संचालक फरार चल रहा है। उसकी भी जल्द गिरफ्तारी कर ली जाएगी।