नक्सलियों ने बनाई थी सुरक्षाबल और पुलिस को उड़ाने की योजना, सड़क के नीचे लगा रखा था पांच शक्तिशाली आईईडी केन बम

News4nation desk : नक्सलियों के एक बड़े मंसूबे को सुरक्षाबलों द्वारा नाकामयाब किया गया है। पश्चिम सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना अंतर्गत जोजोदगड़ा के समीप पुलिस और सुरक्षाबल के जवानों ने सर्च ऑपरेशन के दौरान सड़क पर बिछाई गई पांच शक्तिशाली आईईडी केन बम को बरामद किया है।
जिले के एसपी इंद्रजीत माहथा के निर्देश पर इन दिनों पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त सर्च ऑपरेशन जारी है।
एसपी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा सर्च अभियान में लगी पुलिस और सुरक्षाबल टीम को निशाना बनाने के लिए सड़क पर 5 आईईडी केन बम को सीरीज में बिछाया गया था। जवानों ने सावधानी बरतते हुए इसे बरामद किया। फिर गड्ढे में डालकर उसे निष्क्रिय किया।
उन्होंने बताया कि इस ऑपरेशन में सीआरपीएफ सीटी बटालियन के कमांडेंट आनंद कुमार जेराई, सेकेंड कमांडेंट राजू डी नायक, एम सिद्दीकी समेत पुलिस के शामिल थे। इलाके में अभी भी सर्च अभियान जारी है।