बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

एनडीआरफ की टीम पहुंची कटिहार, बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

एनडीआरफ की टीम पहुंची कटिहार, बाढ़ में फंसे लोगों का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू

KATIHAR : पिछले दो दिनों से आसमान से आफत की बारिश हो रही है. इससे जमीन पर जल प्रलय का नजारा देखने को मिल रहा है. कटिहार में पहले ही गंगा नदी का जलस्तर बढ़ने से कई इलाके जलमग्न हो गए थे. अब कटिहार जिले में आई बाढ़ से निपटने के लिए जिला प्रशासन के संदेश के बाद एनडीआरफ की टीम कटिहार पहुंची है. 

इसे भी पढ़े : नवादा में बारिश से कई इलाके जलमग्न, पुल के ऊपर से गुजर रहा है पानी

लोगों से एनडीआरएफ टीम की अपील की है की भयभीत होने की जरुरत नहीं है. हर हाल में हम लोगों की मदद के लिए तत्पर हैं. लोगों के रेस्क्यू के लिए एनडीआरएफ टीम ने आज ही कमान संभाल लिया है. वह गंगा के बाढ़ से लोगों को बचाने के लिए बरारी और मनिहारी के तरफ कूच कर चुकी है.

इसे भी पढ़े : कलयुगी माँ की करतूत, बच्ची को जन्म देकर अस्पताल से हुई फरार 

एनडीआरएफ गुवाहाटी यूनिट के इंस्पेक्टर आशुतोष बैठा ने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार फिलहाल उन लोगों को सिर्फ दो ही जगह की हालात बिगड़ने की सूचना दी गई है. जिस पर आज हम लोग साजो सामान के साथ कूच कर रहे है. कुछ देर में ही दोनों मोर्चे पर कमान संभाल ली जाएगी. इसके अलावा और अन्य जगह से जो भी सूचनाएं होगी या बाढ़ में फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की जरूरत पड़ेगी एनडीआरएफ टीम हर हाल में तैयार है. 

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट 

Suggested News