शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का नया फरमान, अब छात्रों को स्कूल से बंक मारना पड़ेगा भारी

शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव का नया फरमान, अब छात्रों को स

PATNA: बिहार की बेपटरी हुई शिक्षा व्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए नीतीश सरकार की ओर से तमाम कोशिशें की जा रही है। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव एस. सिद्धार्थ एक के बाद एक आदेश जारी कर रहे हैं, जिससे सरकारी स्कूलों में सुचारु ढंग से पढ़ाई हो सके। शिक्षकों के बाद अब सरकारी स्कूल के छात्रों को लेकर एस. सिद्धार्थ ने नया फरमान जारी किया है। 

अपर मुख्य सचिव के निर्देश के अनुसार अब अपनी क्लास से गायब रहने वाले छात्रों के नाम ब्लैक बोर्ड पर लिखे जाएंगे। जिलों के सरकारी स्कूलों में कक्षा से गायब रहने वाले छात्रों के नाम कक्षा के ब्लैक बोर्ड पर लिख दिए जाएंगे। 

दरअसल, एस सिद्धार्थ के निर्देश के अनुसार कक्षाओं में मॉनिटर को जिम्मा दिया जाए कि वह अनुपस्थित रहने वाले छात्रों का डाटा तैयार करे और उसे वर्ग शिक्षक के सामने प्रस्तुत करे। इसके अलावा, कक्षा शुरू होने से पहले कक्ष की पूरी सफाई की जानी चाहिए। उन्होंने विद्यार्थियों के बुक रीडिंग पर विशेष जोर देने को कहा है ताकि बच्चों में पढ़ने की आदत विकसित हो। 

Nsmch

साथ ही यह भी कहा है कि चेतना सत्र में सभी छात्रों को अनिवार्य रूप से सहभागी होना जरूरी है। शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वह सभी छात्रों को किताब और होमवर्क की कॉपी लाने के लिए कहें। छात्रों के पास सभी विषयों की अलग-अलग कॉपियां होनी चाहिए।