न्यूज4नेशन की खबर पर फिर लगी मुहर ! नवल किशोर समेत तीन रिटायर्ड IAS अफसर बनाये गए BPSC के मेंबर, CM ने पांच दिनों की दी थी मोहलत

PATNA: न्यूज4नेशन की खबर पर फिर से मुहर लगी है. हमने आईएएस अधिकारी नवल किशोर को बीपीएससी के सदस्य बनाये जाने की खबर बताई थी. नीतीश सरकार ने 4 अप्रैल को नवल किशोर समेत तीन रिटायर्ड आईएएस अधिकारी को बिहार लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया है।
तीन रिटायर्ड अधिकारी बने सदस्य
बीपीएससी में सदस्यों के खाली तीन पदों के लिए नई नियुक्ति की गई है. यशस्पति मिश्रा सेवानिवृत्त निदेशक पर्यटन विभाग, सर्व नारायण यादव सेवानिवृत्त निदेशक चकबंदी और नवल किशोर सेवानिवृत्त निदेशक एससी एसटी कल्याण विभाग को बिहार लोक सेवा आयोग का सदस्य नियुक्त किया गया है. पदभार ग्रहण करने की तिथि से 6 वर्ष या 62 वर्ष की उम्र सीमा तक जो पहले हो तक तीनों बीपीएससी के सदस्य रहेंगे. इस संबंध में सामान्य प्रशासन विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है.बता दें, बिहार लोक सेवा आयोग में अध्यक्ष के अलावे 6 सदस्य होते हैं. वर्तमान में सदस्यों का तीन पद खाली था. खाली पदों को भरने के लिए मुख्यमंत्री ने 1 अप्रैल को ही पांच दिनों की मोहलत दी थी. पांच दिनों की मिली मोहलत का आज चौथा दिन है. बुधवार को खाली सदस्यों को भर दिया गया है. .
IAS अफसर नवल किशोर को कल दिया गया रिटायरमेंट और आज हो गई नियुक्ति
सामान्य प्रशासन विभाग की तरफ से 3 अप्रैल को जारी की गई अधिसूचना में कहा गया है कि अनुसूचित जाति जनजाति कल्याण विभाग के निदेशक नवल किशोर ने 3 अप्रैल 2023 को स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति का आवेदन दिया है. वैसे तो स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के लिए आवेदन 3 माह पूर्व देने की शर्त है. लेकिन नियमावली में ढील देते हुए आईएएस अफसर नवल किशोर के आवेदन को तत्काल प्रभाव से स्वीकार करते हुए स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति प्रदान की जाती है. बता दें नवल किशोर बिहार प्रशासनिक सेवा के अधिकारी थे. लेकिन बाद में उन्हें आईएएस कैडर मिल गया था. उन्हें 2010 बैच अलॉट हुआ था. नवल किशोर 31 दिसंबर 2023 को सेवानिवृत्त होने वाले थे. लेकिन उन्होंने 3 अप्रैल को ही सेवानिवृत्ति ले ली है.