बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गंगा नदी में सभी मूर्तियों के विसर्जन पर NGT ने लगाई रोक, बरती जायेगी सख्ती

गंगा नदी में सभी मूर्तियों के विसर्जन पर NGT ने लगाई रोक, बरती जायेगी सख्ती

NEWS4NATION DESK : गंगा नदी में सभी तरह की मूर्तियों की विसर्जन पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए राज्य और केंद्र सरकार आम लोगों को जागरूक करेगी।

नमामि गंगे परियोजना की समीक्षा के दौरान डीजी राजीव रंजन मिश्रा ने कहा कि एनजीटी ने गंगा में मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगाने का आदेश दिया है, लेकिन इस पर अमल नहीं हो रहा है। एनजीटी के आदेश को सख्ती से लागू करने की जरूरत है।

उन्होंने कहा कि गंगा की निर्मलता के लिए इस पर प्रभावी ढंग से अमल करना जरूरी है। बिहार में चल रही परियोजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने बताया कि कर्मलीचक एसटीपी और नेटवर्क का काम इसी महीने पूरा करने का निर्देश दिया है।

आपको बता दें कि बिहार समेत आसपास के राज्यों में गंगा नदी में बड़ी संख्या में मूर्तियों का विसर्जन होता है जिससे गंगा का पानी प्रदूषित हो रहा है। गंगा के पानी को प्रदूषण मुक्त करने के लिए एनजीटी ने गंगा में सभी मूर्तियों के विसर्जन पर रोक लगा दी है।

विवेकानंद की रिपोर्ट

Suggested News