कटिहार में NHM कर्मियों ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घेराव की कोशिश, जमकर किया बवाल, बीजेपी नेता के साथ की धक्का-मुक्की

कटिहार में NHM कर्मियों ने की भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के घेराव

KATIHAR : कटिहार में नवनिर्वाचित भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का आज अभिनंदन समारोह कटिहार नगर भवन होना था। इसी बीच नगर भवन में आयोजित भाजपा की विस्तृत जिला कार्य समिति बैठक में प्रदेश अध्यक्ष के आने के दौरान सैकड़ों NHM कर्मियों ने प्रदेश अध्यक्ष का घेराव कर अपनी मांग को रखना चाहते थे। 

हालाँकि इसी दौरान भाजपा के एक नेता मनोज चौधरी ने कई NHM महिलाकर्मियों को बैड टच और बुरा बर्ताव करते हुए कई महिलाओं को गला पकड़ कर धकेलते हुए बाहर किया। जिससे NHM महिला कर्मी आक्रोशित हो गयी।  

ऐसे में सभी NHM कर्मियों ने मिलकर आरोपी भाजपा नेता मनोज चौधरी के साथ जमकर धक्का मुक्की किया। इस दौरान पुलिस भी बेबस नजर आ रही थी। आरोपी भाजपा नेता मनोज चौधरी ने मौके के नजाकत को समझते हुए घटनास्थल से भागना मुनासिब समझा और धक्का मुक्की को सहते हुए वहां से धीरे धीरे खिसक गये।

Nsmch

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट