बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

चुनाव में खपाने के लिए मंगाए गए 2000 के नोटों के साथ नौ लोगों को किया गिरफ्तार, मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

चुनाव में खपाने के लिए मंगाए गए 2000 के नोटों के साथ नौ लोगों को किया गिरफ्तार, मिलिट्री इंटेलिजेंस की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई

PATNA :  लखनऊ के मिलिट्री इंटेलिजेंस के द्वारा मिले इनपुट पर पटना पुलिस ने गुरूवार को बड़ी कार्रवाई की है।  यहां मिलिट्री इनपुट और  रूपसपुर थाने की पुलिस ने साझा कार्रवाई करते हुए पाटलिपुत्र जंक्शन स्थित दी हेरीटेज अपार्टमेंट के कमरा संख्या 208 से कुल नौ लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार लोगों के पास से 2000 के नोट में लगभग 9.74 लाख रुपए जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि इन नोटों को लोकसभा चुनाव में खपाने की योजना थी। लेकिन उससे पहले ही पुलिस वहां पहुंच गई।

फिलहाल गिरफ्तार लोगों से पूछताछ जारी है।  बताया जा रहा है कि 9 करोड़ की डीलिंग में इन रुपयों का इस्तेमाल किया जाना था, जिसकी जानकारी मिलिट्री इंटेलिजेंस को मिली थी। जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई हुई है।

 फिलहाल इस मामले में कोई भी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। गिरफ्तार लोगों से पटना पुलिस और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीम की पूछताछ जारी है। जांच के बाद ही पता चल सकेगा कि इन रुपयों को किस उद्देश्य से यहां मंगाया गया था।

पटना से अनिल की रिपोर्ट

Suggested News