बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, 16 डॉक्टर बर्खास्त, देखिए पूरी लिस्ट

नीतीश कैबिनेट की बैठक में 21 एजेंडों पर लगी मुहर, 16 डॉक्टर बर्खास्त, देखिए पूरी लिस्ट

पटना : सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक खत्म हो गई है. इस बैठक में 21 एजेंडों पर मुहर लगी है. इस बैठक में  फैसला लिया है कि काफी वक्त से ड्यूटी से गायब डॉक्टरों को बर्खास्त कर दिया गया है.

जिन डॉक्टरों को बर्खास्त किया गया है उनकी लिस्ट

अररिया के बिरदाहा चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अकरम रिजवी, विभूतिपुर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ उदय शंकर श्रीवास्तव, बेगूसराय सदर चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आशा कुमारी, फुलपरास रेफरल हास्पिटल चिकित्सा पदाधिकारी डॉ दीनानाथ सिंह, भोजपुर के सहार चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार ,त्रिवेणीगंज चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कृष्ना प्रसाद, जोकीहाट चिकित्सा पदाधिकारी डॉ सुबोध कुमार, सिवान के सिसवन चिकित्सा पदाधिकारी डॉ ध्रुव देव माली, घोघरडीहा चिकित्सा अधिकारी राजू अग्रवाल को बर्खास्त किया गया है.

अब 19 जनवरी को बनाई जाएगी मानव श्रृंखला 

 इस बैठक में यह भी फैसला लिया है कि हरियाली,नशामुक्त और दहेज उन्मूलन पर मानव श्रृंखला अब 19 जनवरी को बनाई जाएगी. इसके लिए सरकार 19.44 करोड़ की राशि खर्च की जाएगी.

स्व अरुण जेटली की जयंती मनाएगी नीतीश सरकार
सीएम नीतीश कुमार की कैबिनेट की बैठक में यह फैसला लिया गया है कि बिहार सरकार स्व अरुण जेटली 28 दिसंबर को स्व अरुण जेटली की जयंती मनाएगी.

Suggested News