पटना- दिल्ली से लौटने के बाद सीएम लगातार एक्शन में हैं. चुनावी बिसात पर भाजपा को मात देने के लिए अन्य दलों के साथ नीतीश भी जुटे हैं. वहीं जदयू जिलाध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चार घंटे तक बैठक कर फीडबैक लिया. बैठक में जदयू के वरिष्ठ नेताओं के सात सभी जिलाध्यक्ष मौजूद थे. मुख्यमंत्री नीतीश ने सबी जिलाध्यक्षों से बारी बारी से बात की और जिला के हाल से परिचित हुए.13 सितम्बर को इंडिया महागठबंधन की को-ऑर्डिनेसन कमेटी की बैठक में सीट शेयरिंग पर चर्चा हो सकती है. इसको लेकर मुख्यमंत्री ने फीडबैक के लिए बैठक बुलाई थी.
बैठक में मुख्यमंत्री ने पार्टी के चलाए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी ली वहीं संगठन को बेहतर बनाने के लिए सुझाव मांगा.साथ हीं प्रोग्राम को चलाने में आने वाली परेशानियों से अवगत भी हुए. उन्होंने चुनाव के लिए तैयार रहने का निर्देश भी दिया. उन्हों ने कहा कि भाजपा भ्रम फैलाने वाली पार्टी है, उससे सावधान रहें.
बैठक में जिलाध्यक्षों के साथ सांसद वशिष्ठ नाराय़ण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा,जल संसाधन मंत्री संजय झा,भवन निर्णाण मंत्री अशोक चौधरी,ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव और वित्त मंत्री विजय यादव शामिल थे.
मंगलवार को जदयू के सभी 243 विधानसभा क्षेत्रों के 534 प्रखंड अध्यक्षों के साथ मुख्यमंत्री बैठक करेंगे.
बैठक के बाद जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा कि जदयू के सभी जिलाध्यक्ष को सीएम ने विपक्ष के हमलों का तार्किक ढ़ंग से जवाब देने का टास्क दिया ,साथ हीं सरकारी योजनाओं को जनता के बीच विस्तार से चर्चा करने का वर्क भी सौंपा है.