पटना। भाजपा से मिले धोखे के बाद नीतीश कुमार के साथ हम पार्टी प्रमुख खुलकर सामने आ गए हैं। उन्होंने अरुणाचल प्रदेश की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि वहां जो हुआ वह स्वच्छ राजनीति का तकाजा नहीं है। ऐसी गलती दोबारा न हो इसका ख्याल रखें।
कोरोना के कारण पटना एम्स में अपना इलाज करा रहे पूर्व सीएम ने साफ किया कि वह नीतीश कुमार के साथ खड़े हैं। उन्हें कमजोर समझने की भूल कभी नहीं करें। अपने ट्विट में मांझी ने लिखा है कि नीतीश कुमार को कमजोर समझने वालों को शायद नहीं पता है कि हम मज़बूती से उनके साथ है।
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से जीतन राम मांझी लगातार अपने बयानबाजी के कारण सुर्खियों में रहे हैं। कभी वह रोजगार को लेकर नीतीश से सवाल पूछते हैं, कभी वह बिहार में बढ़ते अपराध के लिए राजद को दोषी ठहराते हैं। बुधवार को अपने ट्विट में उन्होंन मीडिया के खिलाफ अपना गुस्सा जाहिर किया है। उनका यह गुस्सा उस खबर को लेकर था, जिसमें उन्हें ऑक्सीजन सपोर्ट पर होने की बात कही थी।