लोकसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार लेने जा रहे बड़ा निर्णय, ले लिया फीडबैक, यह फैसला साबित होगा बिहार के युवाओं के लिए वरदान

PATNA: बिहार में बढ़ते तापमान के साथ सियासी पारा भी हाई है। लोकसभा चुनाव के बाद जहां सभी पार्टी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए रणनीति बनाने में जुट गई है तो वहीं दूसरी ओर शिक्षक अभ्यर्थियों ने भी नीतीश सरकार से बड़ी मांग कर दी है। शिक्षक अभ्यर्थियों ने सीएम नीतीश से डोमिसाइल नीति फिर से लागू करने की मांग की है। शिक्षक अभ्यर्थियों ने इसके लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभियान छेड़ दिया है।
करीब राज्य के डेढ़ लाख से अधिक शिक्षक अभ्यर्थियों ने अपनी मांग एक्स पोर्टल पर ट्रेंड कराया। अभ्यर्थी बताते हैं कि पहले और दूसरे चरण की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा में इसे हटाने से बिहारी अभ्यर्थियों का बड़ा नुकसान हुआ और लाखों बिहारी बेरोजगार रह गए। डेमिसाइल नीति हटाने के कारण बिहारी बेरोजगारों के भविष्य पर असर पड़ रहा है।
बता दें कि, तीसरे चरण की नियुक्ति परीक्षा में शामिल होने वाले शिक्षकों अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार से आग्रह की है। उन्होंने कहा है कि, इस बार की परीक्षा में डोमिसाइल नीति फिर से लागू करें, ताकि बिहार के छात्रों और शिक्षक अभ्यर्थियों का कल्याण हो सके। नहीं तो यहां के अभ्यर्थियों को रोजी-रोटी की तलाश में फिर से दूसरे राज्यों में पलायन करना पड़ेगा।
शिक्षक अभ्यर्थियों ने नीतीश सरकार से डोमिसाइल नीति को फिर से लागू करने की ना सिर्फ मांग की है बल्कि इसको गंभीरता से लेने के लिए भी कहा है। अब देखना होगा कि सीएम नीतीश इस मामले में क्या फैसला लेते हैं। डोमिसाइल नीति लागू होता है या फिर सीएम अपने पहले फैसले पर ही टीके रहते हैं।