नीतीश कुमार की नई कसम, बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन करने पर किया ऐलान - मर जाऊंगा, लेकिन अब कभी भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा

नीतीश कुमार की नई कसम,  बिहार में भाजपा के साथ गठबंधन करने पर किया ऐलान - मर जाऊंगा, लेकिन अब कभी भाजपा के साथ नहीं जाऊंगा

PATNA : बिहार में एनडीए में जदयू की वापसी को लेकर आज नीतीश कुमार मे बड़ा बयान दे दिया है। नीतीश कुमार ने बड़ा ऐलान कर दिया है कि वह मर जाना कबलू करेंगे,लेकिन कभी भी भाजपा के साथ नहीं जाएंगे। नीतीश कुमार ने कहा ऐसे लोग सिर्फ धर्म के नाम पर लड़ाने का काम करते हैं। ऐसे लोगों के साथ कभी नहीं जाएंगे। यह सब बोगस बात है।

बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री को बिहार का बोझ बताए जाने को लेकर नीतीश कुमार अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि यह सब बयानबाजी उनकी चिंता को बता रही है। उन्होंने कहा कि 2024 आने दीजिए, सब पता चल जाएगा। उन्होंने भाजपा की 36 सीटों पर जीतने की प्लानिंग को लेकर कहा कि यह सब उनकी परिकल्पना है। यहां उन्हें कुछ नहीं मिलनेवाला है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बिहार में वैसे भी उनको कुछ नहीं मिलेगा, हमलोग कोशिश कर रहे हैं कि दूसरे राज्यों में भी उन्हें खाली हाथ भेजा जाए


Find Us on Facebook

Trending News