नीतीश कुमार सहित कई बड़े नेता आज कर रहे हैं रैलियां, छोटे सरकार के समर्थन में उतरे तेजस्वी यादव

DESK बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टिया के बीच जंग का ऐलान हो चूका है. ऐसे में कांग्रेस पार्टी अलग थलग नजर आ रही हैं. अन्य पार्टिया बिहार में पूरी तरह से सक्रिय हो चुकी है. जन्संबोधित के सिलसिले में आज जदयू के अध्यक्ष नीतीश कुमार चौसा, डुमरांव, तरारी व जगदीशपुर में रैलियां कर रहे हैं. रैलियों को संबोधित करते हुए कहा बिहार तरक्की के रह पर निकल चूका है .इसी अब यहाँ से और आगे ले कर जाना है और उसमे बिहारियों के साथ और आशीर्वाद की जरुरत है . इसी के साथ तेजस्वी यादव भी प्रचार प्रसार के दौरान मोकामा, सूर्यगढ़ा, जमुई, शेखपुरा, गोविंदपुर, नवादा, नादरीगंज एवं शेरघाटी में हैं।तजस्वी यादव ने आज मोकामा के मंच से अनंत सिंह के ली जनता से वोट की अपील की. अनंत सिंह को राजद के तरफ से मोकामा विधानसभा से उम्मीदवार घोषित किया गया है. उसी सिलसिले में आज तेजस्वी यादव ने अनंत सिंह के जनसभा को संबोधित किया. 2005 बिहार चुनाव में मोकामा सीट से जीते अनंत सिंह ने चुनाव में एक दिन भी अपना प्रचार नहीं किया, लेकिन फिर भी इस सीट से उन्होंने 18 हजार से अधिक वोटों से जीत हासिल की। इस बात ये अंदाजा लगाया जा सकता है की मोकामा विधानसभा में अनंत सिंह का क्या प्रभाव है. राजद ने इसी को मद्दे नज़र रखते हुए अनंत सिंह को अपनी पार्टी में सामिल करते हुए आज जनसभा को संबोधित किया और जनता से अनंत सिंह को जिताने की बात की.