बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

छठे चरण के लिए नामांकन प्रक्रिया शुरू, 6 मई तक भर सकेंगे पर्चा, एनडीए को बिहार की 8 सीट बचाने की चुनौती

छठे चरण के लिए  नामांकन प्रक्रिया शुरू, 6 मई तक भर सकेंगे पर्चा, एनडीए को बिहार की 8 सीट बचाने की चुनौती

पटना. लोकसभा चुनाव के छठे चरण के लिए  नामांकन प्रक्रिया सोमवार को शुरू हो गई. 25 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव के छठे चरण में देश के अलग अलग राज्यों में 57 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान होगा। इसमें दिल्ली की सात लोकसभा सीटों के साथ ही बिहार के 8 ससंदीय क्षेत्र शामिल हैं. चुनाव आयोग ने राष्ट्रपति की ओर से नामांकन प्रक्रिया शुरू करने की अधिसूचना जारी की. अधिसूचना के मुताबिक, नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 6 मई है, जबकि दस्तावेजों की जांच 7 मई को होगी. उम्मीदवारी वापस लेने की आखिरी तारीख 9 मई है.

इस चरण में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, झारखंड, ओडिशा, बिहार और पश्चिम बंगाल में चुनाव होंगे। छठे चरण में बिहार में वाल्मीकि नगर, पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, शिवहर, वैशाली, गोपालगंज, सीवान और महाराजगंज में चुनाव होना है. छठे चरण में जिन सीटों आर बिहार में चुनाव है वहां अभी एनडीए के सांसद हैं. ऐसे में इन सीटों पर एनडीए को अपनी प्रतिष्ठा बचाने की चुनौती है. 

अब तक लोकसभा चुनाव के दो चरण पूरे हो चुके हैं. इसमें बिहार में नौ सीटों पर मतदान हो चूका है. 

Suggested News