सीतामढ़ी में कुख्यात बदमाश को गोलियों से भूना, कुछ दिन पहले ही जेल से बाहर आया था 'शेरा'

सीतामढी. बेखौफ अपराधियों ने आपसी वर्चस्व में कुख्यात बदमाश सर्वेश दास को गोलियों से भून दिया. लगभग दो दर्जनों मामले का अभियुक्त सर्वेश दास को उसके अपने दरवाजे पर ही गोलियों से भून कर हत्या कर दिया। घटना रुन्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के माधोपुर सुलतानपुर गांव की है। शनिवार की देर शाम कुख्यात अपराधी सर्वेश दास उर्फ शेरा को बाइक सवार अपराधियों ने गोलियों से भुनकर हत्या कर दी। सिर में गोली लगने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। गोलियों की तरतराहट से पूरे गांव में हड़कंप मच गया। इसके बाद अपराधी आसानी से फरार हो गया। 

घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार, रुन्नीसैदपुर थाना पुलिस दल-बल के साथ मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं अपराधियों की धड़पकड़ के लिए विभिन्न चौक-चौराहों पर वाहन जांच शुरू कर दी गयी।

मिली जानकारी के अनुसार, सर्वेश दास देर शाम अपने दरवाजा पर बैठा था। इसी दौरान बाइक से दो बदमाश आकर सर्वेश दास से बात करने लगा। बातचीत के क्रम में ही दोनों बदमाशों ने सर्वेश दास पर ताबड़तोड़ गोलीबारी चला दी। इसमें सर्वेश को सर सहित कई जगहों पर गोली लगी। इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। 

Nsmch

घटना के पुष्टि करते हुए सीतामढी एस पी मनोज कुमार तिवारी ने बताया कि सर्विस दास 2019 से जेल में बंद था उसपर कई अपराधिक हत्या के मामले दर्ज थे. बीते कुछ दिनों पहले बेल मिली थी. प्रथम दृष्टया आपसी वर्चस्य में हत्या होने की बात सामने आ रही है. फिलहाल पुलिस सभी सभी पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।



सीतामढी से अविनाश कुमार की रिपोर्ट