अब कटिहार में नहीं होगा जल जमाव! टोल फ्री नंबर जारी, तुरंत पहुंचेगी क्विक रिस्पॉन्स टीम

अब कटिहार में नहीं होगा जल जमाव! टोल फ्री नंबर जारी, तुरंत प

कटिहार- मानसून के दस्तक के साथ ही कटिहार में वॉटर लॉगिंग एक बड़ी समस्या है, शहरी इलाके में पॉलिटिक्स का भी यह हॉट मुद्दा है मगर इस बार शहर के इस जल जमाव के निदान को कटिहार नगर निगम ने चुनौती के रूप में लिया है

कटिहार में पहली बार जल जमाव की स्थिति में इसके निदान को लेकर एक टोल फ्री नंबर जारी कर नगर निगम प्रशासन ने 24x7 इसकी शिकायत को लेकर एक्टिव रहने का प्लान बनाया है.

कटिहार नगर निगम कार्यालय में तीन शिफ्ट मे इसको लेकर कंट्रोल रूम के साथ-साथ सफाई कर्मी तैनात किया गया है जो जल जमाव की स्थिति में तुरंत उसके निदान की दिशा में काम करेंगे.

Nsmch
NIHER

महापौर ने टोल फ्री नंबर 1800 345 1234 जारी करते हुए लोगों को इस पर सूचना और सुझाव देने का आग्रह किया है ताकि जल जमाव की समस्या का तुरंत निदान किया जा सके.

 रिपोर्ट- श्याम कुमार सिंह