पटना जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष ने थामा जेडीयू का दामन, वशिष्ठ नारायण सिंह ने दिलाई सदस्यता

PATNA : चुनावी मौसम में नेताओं का एक दल से दूसरे दल में आने जाने का सिलसिला जारी है। इसी कड़ी में शनिवार को जिला परिषद पटना की पूर्व अध्यक्ष नूतन पासवान आज अपने समर्थकों के साथ जेडीयू में शामिल हो गई। 

इसको लेकर प्रदेश जेडीयू कार्यालय में मिलन समारोह आयोजित किया गया था। जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने नूतन पासवान को पार्टी में शामिल कराया।

 जेडीयू प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि नूतन पासवान पटना जिला परिषद की अध्यक्ष रही हैं पटना और आसपास के जिलों में इनका अच्छी पहचान है। इसका लाभ जेडीयू के साथ साथ एनडीए गठबंधन को मिलेगा। नूतन पासवान के साथ बड़ी तादाद में इनके समर्थक ने भी जेडीयू की सदस्यता ग्रहण की।