होली के नाम पर हो रहे अश्लील आयोजन, बेतिया में पुलिस प्रशासन के बीच द्विअर्थी गानों पर जमकर हुआ फूहड़ नाच

होली के नाम पर हो रहे अश्लील आयोजन,  बेतिया में पुलिस प्रशास

BETTIAH: देश में होली की धूम है। हर तरफ होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है। वहीं कई जगहों से होली के नाम अश्लील आयोजनों का सिलसिला भी जारी है। द्विअर्थी गानों और फूहड़ नाच के रुप में होली के रंग में भंग पड़ रहे हैं। ऐसे ही एक मामला बेतिया से सामने आया है। जहां होली समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर अश्लीलता परोसा गया  है।

दरअसल, मामला प•चम्पारण के रामनगर से है। जहाँ होली मिलन समारोह में सास्कृतिक कार्यकम  के नाम पर अश्लीलता परोसा गया। बताया जा रहा है कि रामनगर थाना के सामने स्थित प्रेम जननी संस्कृत विधालय परिसर में होली मिलन सह संस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था। जिसमें कार्यक्रम के नाम पर DJ के साथ फूहड़ गाना बजा कर कलाकारों ने नाच किया।

वहीं दर्शक इस का आनंद लेते रहे और प्रसासन मौन रही। बता दें कि आदर्श आचार संहिता में बिहार में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित डी .जे बजाकर इस कार्यक्रम में अश्लीलता का कार्यक्रम किया गया। मौके पर रामनगर नगर परिषद के जलप्रतिनिघियों सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। वहीं हज़ारों की संख्या में लोग भी इस समारोह में पहुचे थे। वहीं कई संंख्या में  पुलिस प्रशासन भी मौके पर मौजूद थे। 


बेतिया से आशीष की रिपोर्ट