बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बाप रे! गांव की 302 महिलाएं बिना पैसे लिए बन गई करोड़ों की कर्जदार, परेशान लोगों ने कहा - हमें तो कुछ पता ही नहीं

बाप रे! गांव की 302 महिलाएं बिना पैसे लिए बन गई करोड़ों की कर्जदार, परेशान लोगों ने कहा - हमें तो कुछ पता ही नहीं

KATIHAR : कटिहार के मनिहारी अनुमंडल के नीमा गांव से ग्रुप लोन के नाम पर एक बड़ा गड़बड़झाला सामने आया है, इस गड़बड़ी में गांव के 302 महिलाओं को लोनी बना दिया गया है, लोन का कुल राशि भी पचास लाख से एक करोड़ के बीच के होने का दावा किया जा रहा है।

 मामले के बारे में ग्रामीणों ने बताया कि गांव के ही इरशाद नाम का एक व्यक्ति ने शायद फर्जी तरीके से उन लोगों के नाम इस्तेमाल कर लोन ले लिया है और एक बड़ी रकम लेकर फरार हो गया है अब उस फाइनेंस कंपनी के लोग गांव में आकर इन लोगों से लोन चुकता करने की दबाव बना रहे हैं जबकि  ग्रामीणों की माने तो उन लोगों ने किसी तरह का लोन के लिए कभी एप्लाई तक नही किया है और न ही लोन लिया है,ऐसे में फाइनेंस कंपनी के तरफ से कैसे बगैर वेरिफिकेशन के सबके नाम पर लोन दिया जा सकता है।

फाइनेंस कंपनी पर मिली भगत का आरोप

ग्रामीणों ने कहा कि उन लोगों को लगता है की फाइनेंस कंपनी के मैनेजर से मिलीभगत कर लोन लेकर फरार इरशाद ने यह पूरा कहानी रचा है और अब फाइनेंस कंपनी के टीम बेवजह लोन रिकवरी का दबाव बना रहे है जबकि फाइनेंस कंपनी के मैनेजर कहते हैं गांव के ही इरशाद नाम का एक व्यक्ति ग्रुप लोन के नाम पर बड़ा रकम लेकर फरार हो गया है, इसी से जुड़ा हुआ पूरा मामला है जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा। 

ऐसे में कुछ जामीन बुद्धिजीवी प्रतिनिधि पूरा मामले के जांच के साथ-साथ बेवजह लोन के मामले में फंसाए के लोगों को जांच के बाद इस आरोप से मुक्ति दिलाने की मांग कर रहे हैं, फिलहाल 302 लोगों पर अजब लोन की ये गजब दस्ता पूरा जिला में चर्चा का विषय बना हुआ है।


Suggested News