GOPALGANJ : जिले के बैकुंठपुर थाना के शीतलपुर गांव के पास स्थित पानी भरे गड्ढे में डूबने से एक 61 वर्षीय वृद्ध व्यक्ति की मौत हो गई। वही पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मृतक की पहचान बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के फैजुल्लाहपुर गांव निवासी 61 वर्षीय मोती राय के रूप में की गई।
इस संदर्भ में बताया जाता है की मृतक मोती राय सोमवार को घास काटने के लिए शीतलपुर गांव के पास गया था। इसी बीच वह घास काट कर अपने घर लौट रहा था। तभी बाढ़ के पानी का जलजमाव में उसका पैर फिसल गया। पैर फिसलते ही वह उसमे गिर गया और डूबने लगा। आस पास कोई नही रहने के कारण वह पानी ने बाहर नहीं निकल सका और उसी में डूबने से उसकी मौत हो गई।
जब देर रात तक वह अपने घर नही पहुंचा तो परिजनो को इसकी चिंता सताने लगी और उसकी खोजबीन की गई। लेकिन उसका कही पता नही चल सका। इसी बीच उसका शव पानी भरे गड्ढे में तैरते हुए देख कर आस पास के लोगो ने इसकी सूचना परिजनो को दी।
परिजन मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना पुलिस को दी।। जिसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकालवाया और पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने बताया की पानी में डूबने से एक वृद्ध की मौत हुई है। शव का पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है अग्रेतर कार्यवाई की जा रही है।
गोपालगंज से मनान अहमद की रिपोर्ट