बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

3 दिसंबर को होगी सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा, बिहार बोर्ड ने जारी किया गाइड लाइन

3 दिसंबर को होगी सिमुलतला विद्यालय प्रवेश परीक्षा, बिहार बोर्ड ने जारी किया गाइड लाइन

PATNA : सिमुलतला आवासीय विद्यालय में नामांकन के लिए कल 3 दिसंबर को पीटी परीक्षा होगी। इसके लिए कुल 41 केन्द्र बनाये गये है। वहीं एग्जाम का समय दोपहर 1 बजे से 3.30 बजे तक निर्धारित किया गया है। बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष आनंद किशोर ने इस बात की जानकारी देते हुए बताया कि सिमुलतला आवासीय विद्यालय जमुई के वर्ग 6 में एडमिशन के लिए पीटी परीक्षा का आयोजन 3 दिसंबर को किया जायेगा। इसके लिए पूरे प्रदेश 41 सेंटर बनाये गये हैं। उन्होंने बताया कि इस वर्ष सत्र 2019-20 में नामांकन के लिए कुल 11,436 परीक्षार्थियों ने आवेदन किया है जिसमें 8.617 छात्र  और 2819 छात्राएं शामिल हैं। परीक्षा का एडमिट कार्ड जारी कर दिया गया है। 

उन्होंने बताया कि परीक्षा के लिए कुछ दिशा-निर्देश बनाए गये है। ये दिशा निर्देश निम्न है

प्रवेश परीक्षा पूरी तरह से वस्तुनिष्ठ होगा। 3.30 घंटे के अंदर 150 सवालों के जबाब देने होंगे। हर सवाल के लिए 1 अंक निर्धारित है। 

परीक्षा में किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट लाने पर पूर्ण पावंदी है। परीक्षार्थी अपने साथ मोबाइल, कैलकुटर या किसी भी तरह का इलेक्ट्रॉनिक गैजेट नहीं ले जा सकते है। 

Suggested News