बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

अमावस्या के दिन घर में दिया जलाने के हैं बहुत फायदे

अमावस्या के दिन घर में दिया जलाने के हैं बहुत फायदे

ज्येष्ठ अधिक मास की अमावस्या ज्योतिष की दृष्टि से बहुत ही महत्वपूर्ण है. अमावस्या की रात चाँद के नहीं दिखने के कारण आसपास नकारात्मक शक्तियां हावी होने लगती हैं. ये नकारात्मक शक्तियां आपके काम और ज़िन्दगी पर परेशानी बन सकती है. नकारात्मक शक्तियों के कारण आपका स्वास्थ्य भी ख़राब हो सकता है. नकारात्मक शक्तियां आपके बनते काम को बिगाड़ सकती हैं. 

अमावस्या के दिन अगर घर में कुछ जगहों पर दिए जलाए जाए तो अँधेरा भी आपका कुछ नहीं बिगड़ पाएगा. देवी-देवताओं की कृपा मिलती हैं. बताई गई जगहों में से तीन जगह भी दीपक जला दिए तो शुभ फल प्राप्त हो जाता है.

ON-NEW-MOON-DAY-BURN-DIYA2.jpg

अधिक मास की अमावस्या की रात घर के मंदिर में दीपक जलाना चाहिए इस दीपक से सकारात्मकता तो बढ़ती ही है और देवी-देवताओं की कृपा भी मिल जाती हैं.

पितर देवता की कृपा पाने के लिए रसोई में तेल का एक दीपक जलाने से पितृ दोष शांत होते हैं.

बेडरूम में घी का दीपक जलाने से वहां की नकारात्मकता खत्म हो सकती हैं.

अमावस्या पर सूर्यास्त के बाद घर के आंगन में तुलसी के पास दीपक जलाएं. ध्यान रखें तुलसी को न छुएं। इस उपाय से लक्ष्मी-विष्णु प्रसन्न होते हैं.

इस रात घर के मुख्य द्वार पर दोनों ओर दीपक जलाएं. ऐसा करने से अमावस्या पर फैली नकारात्मकता घर में प्रवेश नहीं कर पाएगी.

अमावस्या की रात घर की छत पर भी दीपक जलाना चाहिए. इससे छत पर रोशनी होगी तो घर के आसपास सकारात्मकता बनी रहेगी.

Suggested News