बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ पर कलश यात्रा में पीताम्बर हुआ मोकामा, आकर्षक झांकियों ने मनमोहा,

शिव प्राण प्रतिष्ठा सह रूद्र महायज्ञ पर कलश यात्रा में पीताम्बर हुआ मोकामा, आकर्षक झांकियों ने मनमोहा,

पटना. शिवघोष से गुंजायमान वातावरण में सिर पर असंख्य कलश लिए श्रद्धालु का जनसमूह सोमवार को मोकामा को पीताम्बर कर गया. मौका रहा श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा (बाबा कमलेश्वर) सह रूद्र महायज्ञ के शुभारंभ का. हजारों कलश के साथ भव्य शोभा यात्रा की शुरुआत मोकामा तपस्वी स्थान गंगा घाट से हुई. शहर के प्रमुख मार्गों से कलश यात्रा गुजरी तो उसमें एक साथ लोक संस्कृति और आद्यात्मिक चेतना का समिश्रण दिखा. कलश यात्रा में आकर्षक झांकियां सजाई गई. वहीं गाजे बाजे के साथ लोक कलाकारों ने अपनी अदभुदत लोक कला का परिचय दिया. शोभा यात्रा में पूरे रस्ते हजारों की संख्या में खाड़ी श्रद्दालुओं की भीड़ ने फूल बरसा कर स्वागत किया. 

भव्य मंगल कलश यात्रा का पूरे नगर में भ्रमण हुआ, जिसमें शामिल पीतांबर धारी महिलाएं मंगल कलश सिर पर धारण कर प्रभु का गुणगान करते हुए चल रही थी। कलश यात्रा में शामिल महिलाएं व पुरुषों के जयकारे से मंदिर परिसर गूंज उठा। कलश यात्रा बाबा कमलेश्वर नाथ मंदिर पर पहुंचकर संपन्न हुई। कलश यात्रा में हाथी-घोड़े भी शामिल रहे. 

दरअसल, मोकामा के 150 साल से ज्यादा पुराने शिव मंदिर में भव्य यज्ञ महोत्सव का आयोजन 6 फरवरी से आरम्भ हुआ. माँ गंगा के पावन तट पर अवस्थित बाबा कमलेश्वर मंदिर की अत्यंत पौराणिक महत्ता है। यहां मनोवांछित मनोकामना पूर्ण होती है, इसके लिए दूर दूर से श्रद्धालु बाबा कमलेश्वर का पूजन करने मोकामा आते हैं। 

 श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा (बाबा कमलेश्वर) सह रूद्र महायज्ञ का सप्त दिवसीय आयोजन 6 फरवरी 2023 से 12 फरवरी 2023 तक कमलेश्वर स्थान, पीपरतर, मोलदियार टोला मोकामा में होगा. श्री शिव प्राण प्रतिष्ठा (बाबा कमलेश्वर) सह रूद्र महायज्ञ के प्रमुख पुजारी श्री काशी विश्वनाथ धाम के  प्रधान अर्चक पंडित श्रीकांत मिश्र होंगे. वहीं पटना के महावीर मंदिर ट्रस्ट के प्रमुख आचार्य किशोर कुणाल भी अतिथि के रूप में उपस्थित होंगे. 

13 फरवरी तक चलने वाले आयोजन में 7 फरवरी को अग्नि प्रज्वलित एवं संध्या 3 बजे से राम कथा का आरम्भ होगा. राम कथा प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य श्री सुदर्शन जी श्रीमुख से होगा. वहीं 10 फरवरी को बाबा कमलेश की प्राण प्रतिष्ठा होगी. 12 फरवरी को यज्ञ आहुति एवं हवन का विधान होगा.


Suggested News