प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन जानवरों के अवशेष नाले में मिलने से मचा हड़कंप, गौरक्षकों ने प्रदर्शन कर किया हंगामा

ALIGARH : उत्तर प्रदेश के जनपद अलीगढ़ के थाना टप्पल इलाके में प्रभु श्री राम प्राण प्रतिष्ठा के दिन बड़ी संख्या में आवारा जानवरों को काटकर उनके अवशेषों को एक पुलिया के नीचे फेंके जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बड़ी तादाद में पुलिया के नीचे जानवरों के अवशेष मिलने की सूचना मिलते ही हिंदूवादी संगठनों में आक्रोश व्याप्त हो गया और बड़ी तादाद में हिंदूवादी संगठनों के लोग मौके पर पहुंच गए और गोकशी करने वाले गोकशों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।
बड़ी तादाद में गोवंशों के अवशेष मिलने और गोरक्षकों द्वारा किए जा रहे हंगामे की सूचना पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी पर पहुंच गये और जानवरों के अवशेष मिलने पर प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारियो को कार्रवाई किए जाने का आश्वासन देते हुए मामले को शांत कराया। ओर एसडीएम के आदेश पर पशु विभाग की टीम को मौके पर बुलाकर गोवंश के अवशेषो की सैंपलिंग करते हुए अवशेषों को गोरक्षकों की मदद से गड्ढा खोदकर जमीन में अवशेषों को दफनाया गया।
जानवरों के अवशेष मिलने के बाद मौके पर पहुंचे जनता पार्टी के जिलाअध्यक्ष एवं गौरक्षक पंकज पंडित ने बताया कि उन्हें गोकशो के द्वारा गोकशी के बाद 5 से 6 जानवरों के अवशेषों को नाले के अंदर फेक जाने की सूचना मिली थी। गोवंशों के अवशेष बड़ी तादाद में मिलने की सूचना पर उनकी पूरी टीम मौके पर पहुंची और जानवरों की गोकशी करने वाले आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग करते हुए प्रदर्शन किया गया।
जानवरों के अवशेष मिलने और लोगों द्वारा किए जा रहे प्रदर्शन की सूचना मिलते ही सीओ खैर सहित एसडीएम खैर इलाका पुलिस के साथ मौके पर पहुंच गए और मौके पर पहुंचे पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शन कर रहे लोगों को मुकदमा दर्ज कर जल्द आरोपियों के गिरफ्तारी किए जाने का आश्वासन दिया गया। पुलिस और प्रशासन के द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर दिए गए आश्वासन के बाद मौके पर पशु चिकित्सा अधिकारी को बुलाया गया। पशु चिकित्सा अधिकारी के द्वारा जानवरों के अवशेषों के सैंपलिंग की गई और पुलिस प्रशासन द्वारा दिए गए आश्वासन के बाद जेसीबी मशीन से जमीन में गड्ढा खुदवा कर सभी आधा दर्जन के करीब जानवरों के अवशेषों को हिंदूवादी संगठन के लोगों द्वारा दफनाया गया।
क्षेत्राधिकारी खैर राजीव द्विवेदी ने बताया कि थाना टप्पल क्षेत्र में कस्बे से बाहर एक पुलिया के नीचे कुछ जानवरों के पुराने अवशेष मिले हैं। इस संबंध में मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को मौके पर बुलाकर जानवरों के अवशेषों की सैंपलिंग कर दी गई है। थाने पर अभियोग पंजीकृत करा करके आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही। वहीं गठित की गई पुलिस टीमों के द्वारा शीघ्र आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी।फिलहाल मौके पर पूरी तरह से शांति व्यवस्था कायम हैं।
REPORTED BY AJAY KUMAR