बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

संयोग-साजिश या हैसियत बताने की कोशिश ? डिप्टी CM को मुख्यमंत्री के खास 'मंत्री' जितना भी वैल्यू नहीं ! शिलापट्ट पर विजय चौधरी का नाम तो था पर 'तेजस्वी' का नाम गायब

संयोग-साजिश या हैसियत बताने की कोशिश ? डिप्टी CM को मुख्यमंत्री के खास 'मंत्री' जितना भी वैल्यू नहीं ! शिलापट्ट पर विजय चौधरी का नाम तो था पर 'तेजस्वी' का नाम गायब

PATNA: महागठबंधन में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा। वैसे नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू में भी कुछ भी ठीक नहीं चल रहा. उपेन्द्र कुशवाहा के आक्रामक तेवर से मुख्यमंत्री सकते में हैं. राजद-जेडीयू के रिश्तों में भी भारी खटास है. चाचा-भतीजे के रिश्तों में आई कड़वाहट साफ-साफ दिख भी रही है. कहा जा रहा कि नीतीश सरकार के काम से सहयोगी दल राजद खुश नहीं है. राजद को लग रहा कि सरकार में बड़े भाई की भूमिका में रहने के बाद भी वैल्यू नहीं मिल रहा. बड़े पदों पर उनके हिसाब से अफसरों की पोस्टिंग नहीं की जा रही. राजद के विधायक सुधाकर सिंह समेत कई नेताओं ने सीएम नीतीश की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े किये हैं. रिश्तों में आई खटास और चाचा-भतीजे के बीच बढ़ती दूरी अब सरकारी कार्यक्रमों में भी दिख रही है. कर्पूरी जयंती पर पूर्व सीएम के गांव में वो तस्वीर दिखी,जब शिलापट्ट पर महागठबंधन के सबसे बड़े दल के नेता तेजस्वी यादव का नाम अंकित नहीं था. सरकारी शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावे उनके दल के मंत्री और नेता का नाम खुदा हुआ था. आप इसे संयोग कहें या साजिश, लेकिन तस्वीर देखकर यही कहा जा सकता है कि चाचा के मन में भतीजे के लिए जो प्रेम उमड़ा था वो खत्म हो गया है. 

डिप्टी CM को मुख्यमंत्री के खास 'मंत्री' जितना भी वैल्यू नहीं

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की जयंती कार्यक्रम में शिरकत करने उके पैतृक गांव कर्पूरी ग्राम पहुंचे थे. मुख्यमंत्री के साथ डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी समेत जेडीयू-राजद के कई नेता मौजूद थे. इस दौरान सीएम नीतीश ने कर्पूरी ग्राम में नवनिर्मित थाना भवन का उद्घाटन किया. थाना के शिलापट्ट पर मुख्यमंत्री के अलावे मंत्री विजय चौधरी का नाम अंकित था. इसके अलावे कर्पूरी ठाकुर के पुत्र वे जेडीयू सांसद रामनाथ ठाकुर का भी नाम लिखा गया था. यह भवन रास सांसद के सांसद विकास निधि से बनाई गई है. लेकिन उस उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के साथ मौजूद डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के नाम का कहीं अता-पता नहीं था. मुख्यमंत्री जिस शिलापट्ट से पर्दा हटाये उसमें सिर्फ जेडीयू कोटे के मंत्री व नेता का नाम खुदा हुआ था. अब यह संयोग था या नीतीश कुमार का प्रयोग ? यह तो वही बता सकते हैं, लेकिन उद्घाटन शिलापट्ट पर डिप्टी सीएम के मौजूद रहने के बाद भी सिर्फ मंत्री का नाम होना गंभीर इश्यू है. राजनीतिक जानकार इसे दोनों दलों के बीच आई खटास से भी जोड़कर देख रहे. वजह चाहे जो भी हो लेकिन शिलापट्ट पर सरकार में नंबर दो की हैसियत बैठे तेजस्वी यादव के प्रोटोकॉल से कहीं न कहीं खिलवाड़ किया गया.  


तेजस्वी के लिए रिबन-कैंची प्रथा खत्म

दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव, मंत्री विजय चौधरी मंगलवार को समस्तीपुर के कर्पूरी ग्राम पहुंचे थे. कर्पूरी ठाकुर की जयंती पर नीतीश कुमार उनके गांव जाते रहे हैं. आज के दिन पूर्व सीएम के गांव में थाना भवन का उद्घाटन किया गया। मुख्यमंत्री अमला-जमला के साथ समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम पहुंचे. वहां जननायक कर्पूरी ठाकुर स्मृति भवन में उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धा-सुमन अर्पित किया। इसके साथ ही नवसृजित कर्पूरी ग्राम थाना के भवन का उद्घाटन किया। लेकिन इस बार उद्घाटन के लिए दो-दो रिबन नहीं था. न तो दो कैंची ही थी. एक रिबन और एक कैंची और काटने वाले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार. तेजस्वी यादव बगल में खड़े होकर देखते रहे. 

कहीं देखा है! एक अस्‍पताल के उद्धाटन में दो फीता दो कैंची?

बता दें, सितंबर 2022 में जब नई सरकार बनी थी. तब एक हॉस्‍पिटल के उद्घाटन में दो रिबन काटा गया था. इसमें भी गौर करने वाली बात ये रही कि ऊपर का रिबन डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने काटा और नीचे का रिबन मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने। दरअसल, कोइलवर में मानसिक आरोग्यशाला यानी मेंटल हॉस्पिटल के उद्घाटन के दौरान दो-दो फीता काटा गया। एक को मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार और दूसरे को डिप्‍टी सीएम तेजस्‍वी यादव ने। आश्‍चर्य जनक रूप से दो फीता कटवाया जाने ने हर किसी के मन में सवाल खड़े कर दिए. बीजेपी की ओर से आरजेडी और जेडीयू पर तंज कसते हुए कहा गया था कि नीतीश कुमार को अब 7 फीते की व्‍यवस्‍था करनी चाहिए।  

Suggested News