नवादा में 23 फरवरी को लगेगा एक दिवसीय रोजगार मेला, बेरोजगारों को मिलेगा रोजगार, इन पदों पर होगी बहाली

NAWADA: नवादा में 23 फरवरी को एकदिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जाएगा। इस रोजगार मेला में बेरोजगारों को रोजगार देने वाली पटना की कंपनी लोगों को रोजगार देगी। जिला नियोजनालय के तत्वावधान में 23 फरवरी को संयुक्त श्रम भवन (सरकारी आईटीआई) में एक दिवसीय रोजगार कैम्प का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें पुखराज हेल्थ केयर, प्राईवेट लिमिटेड कम्पनी भाग ले रही है। वेलनेस एडवाईजर पद पर बहाली को लेकर कैंप का आयोजन किया जा रहा है। शैक्षणिक योग्यता बारहवीं होना चाहिए। वेतन 10500 से 15000 तक के साथ होस्टल की सुविधा दी जा रही है। 30 पदों पर बहाली दी जाएगी। उम्र सीमा 18 से 25 वर्ष निर्धारित है। जॉब लोकेशन पटना है।
डीपीआरओ ने बताया कि इच्छुक आवेदक अपने शैक्षणिक प्रमाण-पत्र एवं आधार की छायाप्रति, रंगीन फोटो एवं बायोडाटा के साथ चयन हेतु कैम्प स्थल संयुक्त श्रम भवन में आकर इस अवसर का लाभ उठा सकते हैं। रोजगार कैम्प दिन में 11 बजे से आयोजित होगा। उन्होंने बताया कि जो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर निबंधित हैं। वही आवेदक रोजगार कैम्प में भाग ले सकते हैं। जो आवेदक निबंधित नही हैं, वो आवेदक एनसीएस पोर्टल पर अपना निबंधन कराकर भाग ले सकते हैं। नियोजक निजी क्षेत्र के हैं, नियोजन के शर्तों के लिए वे जिम्मेदार होंगे।
नियोजनालय केवल सुविधा प्रदाता की भूमिका में होगा। वही रोजगार मेला में आने वाले सभी लोगों के लिए विशेष सुविधा भी उपलब्ध कराया गया है। सभी अभ्यर्थी के लिए बैठने की व्यवस्था उनके लिए पीने की पानी की व्यवस्था भी उपलब्ध की गई है। रोजगार मेला का 11:00 बजे दिन में आयोजन किया जाएगा और एक-एक करके सभी लोगों का रोजगार मेला में आवेदन लिया जाएगा। रोजगार मेला में रोजगार पाने वाले लोगों को तुरंत ही जॉब देने का काम भी किया जाएगा।
नवादा से अमन की रिपोर्ट