बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

106 बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, सरगना फरार

106 बोतल विदेशी शराब के साथ दो गिरफ्तार, सरगना फरार

ARARIA : प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद इसका कारोबार थमने का नाम नहीं ले रहा। पड़ोसी राज्यों पश्चिम बंगाल, झारखंड और यूपी से शराब का आना जारी है। अररिया जिले में एक्साइज विभाग ने चेकिंग के दौरान भारी मात्रा में शराब के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया। 

ONE-HUNDRED-SIX-BOTTLES-OF-FOREIGN-LIQUOR-ARRESTED-TWO-ABSCONDING-ABSCONDING2.jpg

एक्साइज विभाग के अधिकारी ने बताया कि जिले के बेलवा पुल के नजदीक गाड़ियों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक कार से चेकिंग के दौरान 106 बोतल विदेशी शराब बरामद किया गया। 

ONE-HUNDRED-SIX-BOTTLES-OF-FOREIGN-LIQUOR-ARRESTED-TWO-ABSCONDING-ABSCONDING3.jpg

उन्होंने बताया कि कार पर सवार दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में इनलोगों ने बताया कि इनका सरगना कुंदन यादव है। शराब पश्चिम बंगाल से लाई जा रही थी और इसे खगड़िया पहुंचाना था। एक्साइज अधिकारी ने बताया कि फरार कुंदन यादव की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है। वहीं इन दोनों को उत्पाद अधिनियम के तहत जेल भेजा जायेगा।

बताते चले कि बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू और इसके सेवन या कारोबार पर पूर्ण प्रतिबंध है। शराब के सेवन या इसके साथ पकड़े जाने पर कड़ा सजा का प्रावधान है, जिसमे दस साल कैद की सजा हो सकती है। 

Suggested News