बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

राफेल को लेकर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे को घेरने में जुटी

राफेल को लेकर मचा सियासी घमासान, कांग्रेस-बीजेपी एक दूसरे को घेरने में जुटी

NEW DELHI : राफेल डील को लेकर फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांसवा ओलांद का बयान आने के बाद देश का सियासी पारा चरम पर पहुंच गया है। सत्तापक्ष और विपक्ष के बीच जुबानी जंग तेज हो गई है। सत्ताधारी पार्टी बीजेपी और मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस द्वारा शनिवार को एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की गईं। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बाद बीजेपी की तरफ से रविशंकर प्रसाद ने अपना पक्ष रखा।शनिवार को पहले राहुल गांधी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी पर हमला बोला। 

राफेल पर रार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल विमान सौदे में ‘ऑफसेट पार्टनर’ के मामले में फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद के कथित बयान को लेकर शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सफाई दें, क्योंकि एक दूसरे देश के पूर्व राष्ट्रपति ने उन्हें 'चोर' कहा है। राहुल ने संवाददाताओं से कहा, 'फ्रांस के पूर्व राष्ट्रपति ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर एक निजी कंपनी को कॉन्ट्रैक्ट दिया गया. एक तरह से वो कह रहे हैं कि भारत के प्रधानमंत्री चोर हैं.' उन्होंने कहा, 'पहली बार है कि किसी दूसरे देश के पूर्व राष्ट्रपति ने हमारे प्रधानमंत्री को चोर कहा। भ्रष्टाचारी कहा है. यह भ्रष्टाचार, रक्षा और हमारे जवानों के भविष्य का मामला है। प्रधानमंत्री पूरी तरह चुप हैं. वह एक शब्द नहीं बोले.'

इसके बाद कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद मीडिया के सामने आए और उन्होंने कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि विमान की कीमत के बारे में जानकर राहुल पाकिस्तान की मदद करना चाहते हैं। रविशंकर प्रसाद ने कहा 'कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने देश के लोकप्रिय और प्रमाणिक नेता और ईमानदारी के प्रतीक प्रधानमंत्री मोदी को चोर कहा है। आजाद भारत के इतिहास इससे पहले कभी किसी पार्टी अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्द इस्तेमाल नहीं किए हैं। हम राहुल गांधी से कुछ उम्मीद नहीं करते हैं। उसके पास कोई गुणवत्ता या क्षमता नहीं है. वह अपने परिवार के कारण है.'

आगे रविशंकर प्रसाद ने कहा 'एक ऐसा व्यक्ति जो भ्रष्टाचार, जमीन और शेयर की लूट में अपनी माता के साथ बेल पर बाहर हो, एक ऐसा व्यक्ति जो अपने बहनोई के द्वारा जमीन लूटने पर खामोश रहे और एक जिसके पूरे परिवार ने बोफोर्स में घूस ली हो उससे देश कोई अपेक्षा नहीं कर सकता.' कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी हेलीकॉप्टर की कीमतों को लेकर भी लगातार मोदी सरकार पर निशाना साध रहे हैं. रविशंकर प्रसाद ने कहा 'यूपीए सरकार से तुलना करें तो बेसिक एयरक्राफ्ट के लिए एनडीए सरकार ने 9 प्रतिशत तक दाम कम करवाए हैं और फुल लोडेड के लिए 20 प्रतिशत तक दाम कम करवाए गए हैं.'

उन्होंने कहा 'साक्ष्य उपलब्ध हैं कि 13 फरवरी, 2013 को दसॉल्ट और रिलायंस इंडस्ट्रीज के बीच एक उचित एमओयू अस्तित्व में था, जिसका मतलब है हमारे सरकार में आने से 1 साल 4 महीने पहले.'


Suggested News